चित्तौड़गढ़। साहित्य, संस्कृति और कला के अनुठे संगम के साथ चित्तौड़गढ़ के पहले लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन सोमवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री कल्ला जी वैदिक विश्वविद्यालय निम्बाहेडा के कुलाधिपति श्री कैलाश मुंदडा थे वही अध्यक्षता यूथ मूवमेंट राजस्थान के संरक्षक अनिल सक्सेना ने की।
साहित्य उत्सव के प्रथम सत्र नए दौर की पत्रकारिता, चुनौतियां एवं संभावनाएं की अध्यक्षता करते हुए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. कुंजन आचार्य ने कहा कि तकनीक ने मीडिया को विकल्प तो दिए है, पर मीडिया की जवाबदेही में कही ना कही कमी महसुस होती है। सोशल मीडिया विश्वसनीयता को लेकर सवालों के घेरे में है और तथ्यों की प्रमाणिकता के साथ प्रस्तुतिकरण ही इसका एक मात्र विकल्प है। इस सत्र में स्वतंत्र पत्रकार भुवनेश व्यास, अनिल सक्सेना, व्याख्याता विकास अग्रवाल, पत्रकारिता से जुड़े पवन पटवारी ने भी पत्रकारिता के विभिन्न आयामों को लेकर उपस्थित श्रोताओं से सीधा संवाद किया।
मंगलवार को साहित्य उत्सव में प्रथम सत्र के रूप में हिन्दी सहित्य और हमारा समय पर विस्तार से चर्चा होगी वहीं दोपहर को भारतीय लोक कला मण्डर, उदयपुर द्वरा कटपुतली शो का आयोजन होगा। सत्रों के क्रम में पुस्तक परिचर्चा, लोक में राजस्थानी साहित्य, मेवाड़ की एतिहासिक धरोहर, सिनेमा ओटीटी व समाज पर भी बात होगी।
साहित्य उत्सव में कई संस्थाओं द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी की स्टॉल लगाई गई। इनमें राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लेकर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान उदयपुर, श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर चित्तौड़गढ़, मेवाड़ विश्व विद्यालय श्री कल्लाजी वैदिक विश्व विद्यालय निम्बाहेड़ा, बोधि प्रकाशन जयपुर, राजस्थान स्टेट आर्चर्स बीकानेर, अनुसिह प्रकाशन उदयपुर एवं लोक कला मण्डल उदयपुर सहित अन्य संस्थाएं सम्मिलित रही।
*चित्तौड़गढ़ को महाराणा प्रताप सर्किल में शामिल करने की मांग की – Chittorgarh News*
चित्तौड़गढ़ को महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट में शामिल करने की मांग की
*1962 मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा का उद्घाटन – Chittorgarh News*
*डाक मतपत्र हेतु आवेदन 26 फरवरी से 1 मार्च तक – Chittorgarh News*
*लोन दिलाकर साइबर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*बिना ड्राइविंग टेस्ट ही धडल्ले से बन रहे लाइसेंस,आरटीओ का ड्राइविंग ट्रैक पड़ा बंद,दलालों की मौज – Chittorgarh News*
बिना ड्राइविंग टेस्ट ही धडल्ले से बन रहे लाइसेंस,आरटीओ का ड्राइविंग ट्रैक पड़ा बंद,दलालों की मौज
*चित्तौड़गढ़ को शीघ्र मिलेगी रिंग रोड़ की सौगात – Chittorgarh News*
*जिला कलक्टर ने नरेगा कार्यों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं विद्यालय का किया निरीक्षण – Chittorgarh News*
जिला कलक्टर ने नरेगा कार्यों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं विद्यालय का किया निरीक्षण
*आपात स्थिति से निपटने हेतु हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया प्लान्ट मे हुई माॅकड्रील – Chittorgarh News*
आपात स्थिति से निपटने हेतु हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया प्लान्ट मे हुई माॅकड्रील