बिना ड्राइविंग टेस्ट ही धडल्ले से बन रहे लाइसेंस,आरटीओ का ड्राइविंग ट्रैक पड़ा बंद,दलालों की मौज

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय में सामने आई कई खामियां जिससे दलालों की हो रही बल्ले बल्ले आम आदमी के काम है अटकते
  • दलालों के बिना नहीं होते है कार्यालय में काम, 
  • कार्यालय में चारो और मंडराते है दलाल, ऑफिस कर्मचारी बनकर फ़ाइल इधर उधर लाते ले जाते है
  • दलालों का कार्यालय के अंदर कुर्सी लगाकर बैठना, क्या है कोई अधिकारियों से सांठगांठ?

चित्तौड़गढ़। परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के संचालन की परीक्षा लेने के बाद ही ड्राईविंग लाईसंेस बनाये जाते रहे है लेकिन पिछले लम्बे अर्से से प्रादेशिक परिवहन कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बने ड्राईविंग ट्रेक टेस्ट को बंद कर बिना टेस्टिंग के इन दिनों धड़ल्ले से लाईसेंस दिये जा रहे है, जो नियमों के विपरित है।

परिवहन विभाग ड्राईविंग ट्रेक टेस्टिंग के मामले पर पूरी तरह मौन धारण किये हुए है, जिसके फलस्वरूप नियमों से परे कार्यवाही होने से लाईसंेस की प्रक्रिया ही अधूरी मानी जा सकती है। एक माह से अधिक अवधी से ड्राईविंग ट्रेक पूरी तरह बंद पड़ा है, इसके बावजूद सुविधा शुल्क के आधार पर चहेतों को लाईसेंस दिये जा रहे है, जबकि सही जरूरत मंद लोग लाईसेंस के लिये विभाग के चक्कर लगाने को विवश है। सूत्रों के अनुसार परिवहन विभाग भी सुविधा शुल्क के आधार पर ही वाहनों के परमिट एंव चालकों को लाईसेंस बनाने में जुटा हुआ है।

वही दूसरी ओर जानकारी में विभाग की एक ओर खामी सामने आई जिसमें बड़े वाहनो के फिटनेस सर्टिफिकेट जिन्हें वैध केंद्रो द्वारा ही बनाया जाता है, जिनके बंद होने की स्थिति में प्रादेशिक परिवहन के बाहर ही बिना मशीनी जांच के केवल मौका एजेंट के भरोसे वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट का खेल भी चल रहा है। इस सम्बन्ध में जब विभागीय अधिकारियों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अब कही भी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन हकीकत तो यह है कि विभाग द्वारा नियमों से परे लाईसेंस व फिटनेस का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है।

ऑफिस के अंदर मंडराते दलाल, आवेदनकर्ता स्वयं बिना दलाल के साइन नही करा सकता

सरकार के द्वारा कोई भी कार्यालय आम आदमी को राहत देने के लिए बनाया जाता है लेकिन परिवहन विभाग के हैं चित्तौड़गढ़ प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय के हाल कुछ और ही है यहां आम आदमी स्वयं आवेदन कर उलझ जाता है बिना दलालों के अधिकारियों के कमरे में प्रवेश नहीं कर सकता नहीं दलाल से जाकर अधिकारियों से कागज वेरीफाई करवा साइन करवा लाता है लेकिन आवेदन करता जागरूकता के अभाव में कागज की पूर्ति नहीं कर पाता इस वजह से लीवर होकर उस दल लोग के पास जाना पड़ता है जिसकी वजह से दलालों की बल्ले बल्ले होती है। आम आदमी को अपने नए वाहन के पंजीयन वहां के ट्रांसफर, फिटनेस इत्याद के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। वहीं अगर दलालों के मार्फत काम करवाये तो उन्हें भारी वह मोटी रकम चुकानी पड़ती है।

यह खबरें भी पढ़े…

*ज़िला कलेक्टर ने श्री सांवरियाजी राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश – Chittorgarh News*

ज़िला कलेक्टर ने श्री सांवरियाजी राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

*केन्द्रीय गृह मंत्री अमितशाह ने बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में कार्यकर्ताओं से किया संवाद – Chittorgarh News*

केन्द्रीय गृह मंत्री अमितशाह ने बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में कार्यकर्ताओं से किया संवाद

*ध्वनि प्रसारक यंत्री का रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक उपयोग निषिद्ध के आदेश – Chittorgarh News*

ध्वनि प्रसारक यंत्री का रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक उपयोग निषिद्ध के आदेश

*सैन ने किया डेयरी प्रबंध संचालक का पद भार ग्रहण – Chittorgarh News*

सैन ने किया डेयरी प्रबंध संचालक का पद भार ग्रहण

*अभियान चलाकर आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें: ज़िला कलेक्टर – Chittorgarh News*

अभियान चलाकर आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें: ज़िला कलेक्टर

*हिन्दुस्तान जिंक द्वारा एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित – Chittorgarh News*

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

*4 बार के विधायक व पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीय ने थाना भाजपा का दामन – Chittorgarh News*

4 बार के विधायक व पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीय ने थाना भाजपा का दामन

*हमारे नेताओं को सरकारी एजेंसी द्वारा डरा कर उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई जा रही : जाड़ावत – Chittorgarh News*

हमारे नेताओं को सरकारी एजेंसी द्वारा डरा कर उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई जा रही : जाड़ावत

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment