चित्तौड़गढ़। स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में स्थित सरस्वती मंदिर पर 21वां विशाल मां सरस्वती पूजा महोत्सव संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के संयोजक सी पी नामधरानी ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्थित सरस्वती मंदिर पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर सरस्वती पूजा महोत्सव संपन्न हुआ इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्टू लाल जाट थे,अध्यक्षता ज़िला महामंत्री रघुवीर शर्मा ने की विशेष आशीर्वचन संत श्री सुनील गिरी जी महाराज,संत श्री संतोष गिरी जी महाराज की उपस्थिति में सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना की ,कार्यक्रम में बस्सी ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यालयों के बच्चों के लिए स्नेह भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन सी पी नामधरानी ने दिया और कहा कि उक्त आयोजन इक्कीस वर्षों से सतत सभी ग्राम वासीयो के सहयोग से संपन्न हो रहा है ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिट्ठू लाल जाट ने बच्चों से इस वसंत पंचमी के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में आप सभी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे आप हमेशा अपने माता-पिता गुरुजनों का आदर करें,परीक्षा में सभी एकाग्रता से मन लगाकर पढ़ाई करें और इस क्षेत्र का नाम रोशन करें इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर लक्ष्य सेंट्रल एकेडमी द्वारा मात्र पितृ पूजन दिवस भी मनाया गया ,कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विकसित भारत अभियान के ज़िलासहसंयोजक शिरीष त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे,कर्नल रणधीर सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जागेटीया,हरिश्चंद्र सिंह,स्थानीय संस्था प्रधान नंदलाल रेगर,महात्मा गांधी विद्यालय की संस्था प्रधान कृष्णा मोरडिया,समाज सेवी कालू सिंह सोलंकी, प्रहलाद राय मुंदड़ा, रामनिवास सोनी, रामगोपाल ओझा, जगदीश भांड, कालू लाल व्यास, नयन ओझा, तरुण सुथार, जगदीश सिसोदिया, राधेश्याम राइवाल,सुनील माली, सुरेंद्र व्यास, तुलसीदास वैष्णव, दिलीप गट्टानी,महेश त्रिपाठी, ओम सुथार,जगदीश मुंदड़ा, पवन पाराशर,शारीरिक शिक्षक श्याम सुंदर मुंदड़ा, श्री राम काखानी, गोपाल मेजर सहित बड़ी संख्या में सभी विधालय के बच्चे और ग्राम वासी उपस्थित थे।
Read these news also…
*शक्ति वंदन के तहत विभिन्न संस्थाओं से संपर्क अभियान – Chittorgarh News*
*चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति ने पुलवामा शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि – Chittorgarh News*
*कक्षा दसवीं विद्यार्थियों के लिए सरल परीक्षा कैंप 16 को होगा आयोजित – Chittorgarh News*
*अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु नवीन शिक्षण संस्थानों का पंजीयन प्रारम्भ – Chittorgarh News*
अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु नवीन शिक्षण संस्थानों का पंजीयन प्रारम्भ
Post Views: 4,937