लूट और अपहरण के मामले में सात साल से फरार वांछित अपराधी गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। थाना स्तर के टॉप10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल लूट व अपहरण के सात साल पुराने मामले में फरार वांछित मध्यप्रदेश के देवास जिले के निवासी आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्यप्रदेश के देवास जिले का हिस्ट्रीशीटर हो करीब एक दर्जन लूट, डकैती व अपहरण के मामलों में लिप्त पाया गया हैं।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि करीब सात वर्ष पूर्व निम्बाहेडा साकरिया चौराहा से नीमच हाईवे रोड पर एक ट्रक चालक को बंधक बना ट्रक व ट्रक में भरे पान मसाला को पांच व्यक्तियों द्वारा लूट करने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने प्रयास कर ट्रक व माल को बरामद कर लिया था।
मामले में आरोपी की गिरफ्तारी शेष होने से एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी राम सूमेर मीणा के निर्देश पर एएसआई सुरज कुमार, कानिस्टेबल रणजीत, अमित कुमार व राकेश द्वारा पिछले 6 माह से गहन प्रयास कर मामले में वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के शुभ्रा खेडी कन्जर नाका थाना भौरासा जिला देवास निवासी रवि कन्जर पुत्र पंवार कंजर की तलाश मे संदिग्ध ठिकाने उज्जैन, इन्दौर, रतलाम, तलाश की। मुखबीर की सूचना पर आरोपी रवि कन्जर को उसके गांव शुभ्रा खेडी देवास से डिटेन कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया।
आरोपी रवि कंजर पिछले 7 सालो मे फरारी के दौरान अपने आप को रतलाम, उज्जैन, भोपाल में काम करता रहा और अपनी पहचान छुपाता रहा, अपना नाम बदल कर रह रहा था। रवि कंजर के विरूद्व पूर्व मे एक दर्जन से अधिक लुट, डकैती, नकबजनी प्रकरण दर्ज है। आरोपी देवास जिले के भौरासा थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

 

यह खबरें भी पढ़े ….

*फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग – Chittorgarh News*

फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग

 

*आयुर्वेद, होम्योपेथिक व यूनानी चिकित्सालय भवन जजर्र हालात में, जिम्मेदार बेखबर – Chittorgarh News*

आयुर्वेद, होम्योपेथिक व यूनानी चिकित्सालय भवन जजर्र हालात में, जिम्मेदार बेखबर

*सड़को पर आवारा मवेशी के के विचरण से आमजन परेशान – Chittorgarh News*

सड़को पर आवारा मवेशी के विचरण से आमजन परेशान

*बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला महिला समाधान समिति एवं वन स्टॉप सेन्टर मोनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित – Chittorgarh News*

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला महिला समाधान समिति एवं वन स्टॉप सेन्टर मोनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित

*नियमों को ताक में रखकर शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतें – Chittorgarh News*

नियमों को ताक में रखकर शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतें

 

Leave a Comment