बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला महिला समाधान समिति एवं वन स्टॉप सेन्टर मोनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला महिला समाधान समिति एवं वन स्टॉप सेन्टर मोनिटरिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में समिति कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में एडीएम ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अन्तर्गत गतिविधिया आयोजित कर प्रचार-प्रसार करने, जन्म के समय लिंगानुपात में आ रहे अन्तर को पुनः जांच करवाने हेतु निर्देशित किया।
एडीएम द्वारा चिकित्सा विभाग को वर्तमान में जन्म के समय लिंगानुपात एवं पूर्व में आ रहे शिशु लिगानुपात में अन्तर के आंकड़ों की पुनः जांच करवाने हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग को डीएमएफटी से प्राप्त बजट से विद्यालयों में विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत कार्य करवाने, ड्रॉप आउट बालिकाओं को चिन्हित कर पुनः शिक्षा से जोड़ने एवं महिला अधिकारिता विभाग की शिक्षा सेतु योजना से जोड़ने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग को पुर्नवास केन्द्र का प्रचार-प्रसार करने एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर से सामंजस्य रखते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया। वन स्टोप सेन्टर एवं समस्त महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर आ रहे प्रकरणों एवं केन्द्रो के माध्यम से दी जा रही की सेवाओं की जानकारी लेते हुए, प्रभावी एवं संवेदनशील होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग को समस्त ब्लॉक पर नियमित रूप से ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स बैठक एवं महिला समाधान समिति बैठक आयोजित करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में सहायक निदेशक महिला अधिकारिता राकेश कुमार तँवर, महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री रूचि मुकल, श्रम विभाग मदन सालवी, शिक्षा विभाग आर.आर चौहान, माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा राजेन्द्र शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विकास खटीक, चिकित्सा विभाग राजेन्द्र खटीक, शफीक शेख, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. दीप्ती श्रीवास्तव, बाल अधिकारिता विभाग नवीन काकड़दा, समता भटनागर महिला अधिकारिता, वन स्टॉप सेन्टर नीतु जोशी एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, सुमित्रा साहु आदि उपस्थित हुए।

यह खबरें भी पढ़े ….

 

*सड़को पर आवारा मवेशी के के विचरण से आमजन परेशान – Chittorgarh News*

सड़को पर आवारा मवेशी के विचरण से आमजन परेशान

*आयुर्वेद, होम्योपेथिक व यूनानी चिकित्सालय भवन जजर्र हालात में, जिम्मेदार बेखबर – Chittorgarh News*

आयुर्वेद, होम्योपेथिक व यूनानी चिकित्सालय भवन जजर्र हालात में, जिम्मेदार बेखबर

*फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग – Chittorgarh News*

फर्जी ईनामी योजना में 50 लाख की ठगी के शिकार ग्रामवासियों ने एसपी ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग

*पूर्व राज्य मंत्री जाड़ावत पूर्व सीएम गहलोत से की मुलाकात – Chittorgarh News*

पूर्व राज्य मंत्री जाड़ावत ने पूर्व सीएम गहलोत से की मुलाकात

*कार से 1 क्विंटल से अधिक डोडा चुरा जब्त – Chittorgarh News*

कार से 1 क्विंटल से अधिक डोडा चुरा जब्त

*चित्तौड़ कि बेटी हर्षा के ऑस्ट्रेलिया में एसपी बनने पर परिवारजनों का किया अभिनंदन – Chittorgarh News*

चित्तौड़ कि बेटी हर्षा के ऑस्ट्रेलिया में एसपी बनने पर परिवारजनों का किया अभिनंदन

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment