जौहर स्मृति संस्थान की वार्षिक आमसभा सम्पन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जौहर स्मृति संस्थान की वार्षिक आमसभा रविवार को संपन्न हुई।जौहर भवन में निर्मित कमरों व बरामदे का सुदृढ़ीकरण पट्टिका का अनावरण विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के कर कमलों से हुआ

जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपालसिंह शक्तावत ने बताया कि संस्थान की वार्षिक आमसभा 2023-24 रविवार को जौहर भवन पर प्रातः 11 बजे अध्यक्ष राव नरेन्द्रसिंह विजयपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सर्वप्रथम वीर वीरांगनाओं के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ शुरुआत हुई संस्थान के अध्यक्ष श्री विजयपुर ने आगन्तुक आजीवन सदस्यों ,संरक्षकगण, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों व विशेष आमंत्रित अतिथियों का स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि संस्थान को चलाने के लिए धन की व्यवस्था बहुत जरूरी है साथ ही पूर्व में चित्तौड़गढ़ प्रवास के दौरान योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को आगामी जौहर मेले में आने हेतु पत्र दिए जाने की जानकारी भी दी।

संस्थान के महामंत्री शक्तावत ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं सदन ने सराहना करते हुए स्वीकृत किया। कोषाध्यक्ष गोवर्धन सिंह भाटी ने वित्त रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा वर्ष 2023-24 का बजट पढ़ कर सुनाया जिसे सदन ने स्वीकृत किया ।
आमसभा बैठक में आगामी चैत्र कृष्णा एकादशी 5 अप्रैल 2024 को मेवाड़ के महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ व संस्थान की प्रधान संरक्षक महारानी निरुपमा कुमारी मेवाड़ के सानिध्य में होने वाले जौहर मेले में धर्मगुरु के रूप में अवधेशानंद जी सूरजकुंड व बक्ता राम देवासी को बुलाने प्रस्ताव रखा व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि बुलाने पर सुझाव मांगे गए जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी , महाराज कुमार विश्वराज सिंह मेवाड़, विधायक नाथद्वारा, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विश्व हिंदू परिषद के प्रताप सिंह नागदा, रविंद्र सिंह भाटी, विधायक शिव, चंद्रभान सिंह आक्या विधायक चित्तौड़गढ़ सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि गण एवं मेवाड़ के विधायक को आदि को बलाने के सुझाव दिए गए।
शोभायात्रा को और अधिक भव्य बनाने झांकियों में राणा पूजां की झांकी को भी जोड़ने, ड्रोन से पुष्प वर्षा करने का निर्णय किया गया। पूर्व में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम एक ही दिन होता था जिसको अलग-अलग दिन करने का निर्णय किया। कवि सम्मेलन प्रथम दिवस तीन अप्रैल को सुभाष चौक पर करने का निर्णय किया। जिसमें आमजन की भागीदारी होने के साथ कवियों को काव्य पाठ करने तथा श्रोताओ को देर रात तक सुनने का पूरा समय मिल सकेगा। 24 अगस्त 2022 से 25 जनवरी 2024 तक बनाए गए आजीवन सदस्यों का सदन मे अनुमोदन भी किया गया।
संस्थान में निर्मित चार कमरों व बरामदे का सुदृढ़ीकरण करवाया गया जिसकी पट्टिका का अनावरण संस्थान के अध्यक्ष ,महामंत्री व सभी पदाधिकारी तथा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आथित्य मे कराया गया तथा इनके कर – कमलो से मौली बंधन खुलवाया गया।
मुख्य अतिथि आक्या ने जौहर मेले हेतु सुझाव दिए व महाराणा सांगा स्मृति पारंपरिक जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता मे चित्तौड़गढ़- प्रतापगढ़ जिले के अलावा मेवाड़ के अन्य जिलों को भी जोड़ा जावे हम सभी मिलकर इसको भव्य बनाएं। आगामी जौहर मेले में इस बार भी भोजन व्यवस्था हेतु 5 लाख देने की कहा। इन्होंने गत बार भी 10 लाख रुपए दिए जिससे भोजन व्यवस्था व जौहर भवन पर अन्य कार्य मे खर्च किया गया।
आमसभा में किए गए निर्णय व प्रस्तावो की जानकारी देने व मेवाड़ के राज परिवार को जौहार मेले में पधारने हेतु मनुहार के लिए संस्थान के पदाधिकारी शीघ्र ही समोर बाग उदयपुर जाएंगे।
इस अवसर पर नाहर सिंह मुरोली, उदयपुर से उपाध्यक्ष हरि सिंह देवड़ा, निर्भय सिंह देवड़ा व उदय सिह देवड़ा, भीलवाड़ा से उपाध्यक्ष संग्राम सिंह कटार , चंद्रवीर सिंह जगपुरा, गोविंद सिंह हाडा, राजसमंद से महिला उपाध्यक्ष संगीता कंवर व वीरेंद्र सिंह कोठियारा, नीमच से जगजीत सिंह व आदित्य सिंह आमली खेड़ा, लक्ष्मण सिंह खोर सी के एस बी चेयरमेन, राजेंद्र सिंह किला बेगू, प्रताप स्पोर्ट्स क्लब संस्थान के पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह बानीणा व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मुरोली, चांवड सिह चुंडावत, वीरेंद्र सिंह चौहान व दलपत सिह चुंडावत, भंवर सिंह नेतावलगढ़, श्याम सिंह हाडा, मंगल सिंह खंगारोत, नरपत सिह भाटी , आसावरा माता राजपूत धर्मशाला के अध्यक्ष उदय सिंह खंगारोत, दुर्गा सिंह चौगावडी, राम सिंह राणावत, नाहर सिंह व राजेंद्र सिंह चित्तौडी खेड़ा, शक्ति सिंह चौथधपुरा, रघुनाथ सिंह ओछडी, नरोत्तम सिंह सोलंकी, नरेंद्र सिंह व शैतान सिह नरधारी, नरेन्द्र सिह पुठोली, विजय सिंह मीनाणा, खुम्माण सिह आछोडा, राजकंवर खेड़िया, गोपाल सिंह पायरी, अजय सिंह भाटी, राजेंद्र सिंह बराडा, राजेंद्र सिंह नारेला, भूपेंद्र सिंह डागला खेड़ा, हर्षवर्धन सिंह रूद, मीनू कवंर, राजेंद्र सिंह खेड़िया, उदय सिह सिंगोला, प्रहलाद सिह अमराणा ,देवेन्द्र सिह खोर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।
आभार संस्थान के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह मूरलिया ने प्रकट किया।

यह खबरें भी पढ़ें ….
  • अच्छी ख़बर:

*चित्तौड़ कि बेटी हर्षा के ऑस्ट्रेलिया में एसपी बनने पर परिवारजनों का किया अभिनंदन – Chittorgarh News*

चित्तौड़ कि बेटी हर्षा के ऑस्ट्रेलिया में एसपी बनने पर परिवारजनों का किया अभिनंदन

  • प्रशासन:

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण – Chittorgarh News*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

  • समस्याएं:

*नियमों को ताक में रखकर शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतें – Chittorgarh News*

नियमों को ताक में रखकर शहर में धड़ल्ले से बन रही बहुमंजिला इमारतें

  • किसान:

*किसानों को रास आ रही लहसुन की खेती – Chittorgarh News*

किसानों को रास आ रही लहसुन की खेती

 

 

Leave a Comment