नाकाबंदी के दौरान कार से 5 किलो अवैध अफीम जब्त, दो गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Iliyas Mohammad
इलियास

चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 5 किलो अवैध अफीम बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार को भी जब्त किया है।

थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा ने बताया, कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध चलाए विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को मय जाब्ता हेड कांस्टेबल शिवलाल, कांस्टेबल बलवंत सिंह, सुरेंद्रपाल, भजनलाल, हेमव्रत सिंह, सरकारी वाहन चालक मनोहर सिंह की टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के बोजुंदा हाईवे पुलिया पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान कोटा हाईवे रोड की तरफ से एक टोयोटा कंपनी की सफेद रंग की एटीयोस आती हुई दिखाई दी। जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे, पुलिस जाब्ते को देखकर दोनों कार सवार व्यक्ति घबराए हुए व पसीना- पसीना हुए दिखे। जिसपर पुलिस जाब्ते को कार में जरूर कोई अवैध वस्तु होने की संभावना नजर आई। कार चालक व सवार साथी से पूछताछ की गई। व कार की नियमानुसार तलाशी लेने पर कार में 5 किलोग्राम अवैध अफीम पाई गई, जिसके परिवहन हेतु दोनों कार सवारों के पास किसी प्रकार का लाइसेंस अथवा अनुज्ञपत्र नहीं पाया गया। जिसपर कार चालक शंभूपुरा थाना के अरनिया पंथ निवासी चरण सिंह पिता हरिसिंह राजपूत तथा मध्य प्रदेश के नीमच के जीरन थाना हाल गांधीनगर कच्ची बस्ती चित्तौड़गढ़ निवासी शाहरुख खान पिता मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दोनों के कब्जे से अवैध अफीम कुल 5 किलोग्राम जब्त कर, घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है।

Leave a Comment