निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय में आरएमआरएस की बैठक आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • सफाई एवं पार्किंग व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा
  • जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

निम्बाहेड़ा। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं स्वामी विवेकानन्द राजकीय जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के सलाहकार मण्डल की बैठक विधायक एवं पूर्व यूडीएच श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य एवं उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय के विकास एवं मरीजों के हित के लिये चिकित्सालय में साफ-सफाई, मेडिकल उपकरण क्रय करने सहित विभिन्न कार्यों एवं विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक के आरम्भ में पीएमओ डॉ. कमलेश बाबेल ने जिला चिकित्सालय की ओर से विधायक कृपलानी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात पीएमओ डॉ. बाबेल ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं एवं संचालन की जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में चिकित्सकों के 33 पद स्वीकृत हैं तथा वर्तमान में 21 पदों पर चिकित्सक कार्यरत हैं। डॉ. बाबेल ने बताया कि वर्तमान में स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ का पद भी रिक्त है। इस पर विधायक कृपलानी ने रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने की बात कहीं।

चिकित्सालय में सफाई और पार्किंग व्यवस्था में हो सुधार: कृपलानी

विधायक कृपलानी ने जिला चिकित्सालय में सफाई और शौचालयों में गंदगी पर असंतोष व्यक्त करते हुए पीएमओ को चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और संबंधित ठेकेदार को इस संबंध में पाबंद करने के निर्देश दिए। वहीं, जिला चिकित्सालय में पार्किंग को लेकर भी आमजन की समस्याओं को उठाते हुए उन्होंने पीएमओ को चिकित्सालय के सामने स्थित उद्यान को छोटा कर पार्किंग व्यवस्था करने में सुधार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने सफाई कार्मिकों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर 24 घंटे में शिफ्ट के अनुसार तथा ठेकेदार के द्वारा मोपिंग मशीन से सफाई करवाने का सुझाव दिया। वहीं चिकित्सालय के मेडिकल, सर्जिकल एवं गायनिक वार्ड की बेड़ शीटों की सफाई भी मशीनों के द्वारा करवाने का सुझाव दिया।

नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल निर्माण के लिए भूमि प्रस्ताव बनाने के निर्देश

बैठक में पीएमओ डॉ. बाबेल ने बताया कि निम्बाहेड़ा में नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल के लिए भूमि कम पडऩे के कारण निर्माण कार्य अटका हुआ है। इस पर विधायक कृपलानी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब आवश्यकता के अनुसार भूमि का आवंटन ही नहीं हुआ था तो आनन-फानन में इसका शिलान्यास करवाने की क्या आवश्यकता रही। कृपलानी ने बैठक में मौजूद तहसीलदार राधेश्याम पाण्डे को नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल के लिए आवश्यकतानुसार भूमि का आवंटन करने के निर्देश दिए।

सिटी स्कैन, सोनोग्राफी मशीन सहित विभिन्न मुद्दों पर भी हुई चर्चा

बैठक में पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में करीब चार वर्ष पूर्व वैश्विक महामारी से बचाव के लिए केन्द्र सरकार एवं नगर पालिका के द्वारा स्थापित दोनों ऑक्सीजन प्लांटों के बंद पड़े होने की जानकारी देते हुए इनको शीघ्र शुरू करने का सुझाव दिया। इस पर डॉ. बाबेल के द्वारा इस सम्बंध में की जा रही कार्यवाही से अवगत करवाते हुए आगामी एक से दो माह में एक ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने की जानकारी दी। मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन के संबंध में अवगत करवाया, इस पर पीएमओ डॉ. बाबेल ने रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होने के कारण सोनोग्राफी मशीन के बंद होने की जानकारी दी। इस पर विधायक कृपलानी ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र ही इस मशीन को चालू करवाने के निर्देश दिए।
पीएमओ डॉ. बाबेल ने नगर पालिका के सहयोग से 1.90 करोड़ की लागत से सिटी स्कैन मशीन लगाने की जानकारी दी, जिसके लिए विधायक कृपलानी ने टेण्डर प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। डॉ. बाबेल ने बताया कि चिकित्सालय प्रशासन द्वारा बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन क्रय किए जाने का प्रस्ताव है, जिसकी स्वीकृति भी जारी की जा चुकी है। इस मशीन के लगने से क्षेत्र में लिवर एवं किडनी के मरीजों को राहत मिल सकेगी।
बैठक में विधायक कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, जिला चिकित्सालय पीएमओ डॉ. कमलेश बाबेल, तहसीलदार राधेश्याम पाण्डे, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के.आसिफ, डॉ. रोहित शर्मा, चिकित्सालय कार्यालय सहायक अशोक शर्मा, जेके सीमेंट के मनीष शर्मा एवं वंडर सीमेंट के हेमेंद्र सिंह झाला आदि मौजूद रहे।

कृपलानी ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

बैठक के पश्चात विधायक कृपलानी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कृपलानी ने चिकित्सालय भवन के अंदर वाहन पार्किंग करने, चिकित्सालय भवन में जगह-जगह गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए, वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पवन सेठिया से दूरभाष पर वार्ता कर चिकित्सालय की पार्किंग व्यवस्था में सुधार के साथ एक पुलिस चौकी के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कृपलानी ने जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

*अवैध रूप से गीली लकड़ी परिवहन करते ट्रक जब्त – Chittorgarh News*

अवैध रूप से गीली लकड़ी परिवहन करते ट्रक जब्त

*दुर्घटना में मृत्यु होने पर 8 लाख क्षतिपूर्ति राशि मय ब्याज दिलाये जाने के आदेश – Chittorgarh News*

दुर्घटना में मृत्यु होने पर 8 लाख क्षतिपूर्ति राशि मय ब्याज दिलाये जाने के आदेश

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें *_Chittorgarh News एप*_ और पाएं चित्तौड़गढ़ व आसपास की खास खबरे आपके मोबाइल में

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

 

 

 

 

 

Leave a Comment