चित्तौड़गढ़। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार सुबह नाथद्वारा पहुँचे जहां उन्होंने श्रीनाथजी के दर्शन किए व भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सुबह नाथद्वारा पहुँचे गोयल ने सबसे पहले पत्नी सीमा गोयल के साथ श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए जहां मंदिर परंपरानुसार बैठक जी मे उनका स्वागत किया गया। गुरुवार शाम को चित्तौड़ के इंदिरा प्रियर्दर्शिन ऑडिटोरियम में होने वाले यूथ इंटर प्रिन्योर्स मीट में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
गुरुवार सुबह मंत्री गोयल ने मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य को भी देखा और नई व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की,
उन्होंने बताया कि कोविड के बाद श्रीजी के दर्शन करने का अब अवसर मिला, बहुत की अच्छे दर्शन हुए और यहां जो दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए नए कार्य किए जा रहे है उन्हें देख कर भी काफी अच्छा लगा। मंत्री गोयल कुछ देर स्थानीय न्यू कोटेज में रुके जहां विभाग के अधिकारियों के साथ ही राजसमंद मार्बल एसोसिएशन ने स्वागत किया व मार्बल पर GST कम करने को लेकर ज्ञापन दिया, वहीं नगर भाजपा की ओर से प्रदीप काबरा, सीपी धींग, प्रकाश सामोता, नरेश पालीवाल, गोपाल जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल उपाध्याय ने भी स्वागत किया ।