राम के रंग में रगी शक्ति व भक्ति की धरा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। धर्म नगरी अयोध्या में पांच शताब्दी बाद शुभ मुहूर्त में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-प्रदेश व जिले में भी राममयी वातावरण बन चुका है। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित हर गांव, गली और मोहल्लो में प्रभु श्री राम के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर गांव को अयोध्या मानकर हर मंदिर को श्री राम मंदिर की भांति सुसज्जित कर समस्त हिन्दू समाज रामोत्सव के रूप में आनंदोत्सव मना रहे है।

इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गो और चौराहों को टैंट व्यवसायियों द्वारा केसरिया रंग में रंगने के साथ ही शहरवासी भी अपने स्तर पर भगवाध्वज फहरा एवं स्वागत द्वार बनाकर राम लला का स्वागत करने के लिये आतुर दिखाई दे रहे है। कई मंदिरों में सतरंगी रोशनी की गई है, वही हर मंदिर में आज पोष शुक्ला द्वादशी के पावन अवसर पर छप्पन भोग, महाप्रसादी, महाआरती के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। हर घर को राम लला का घर बनाने के लिये लोग मिट्टी से बने दीपक से रोशनी करने के साथ ही घरों के बाहर रंगोली एंव घर-घर पर रामभक्त हनुमान एंव प्रभु श्री राम के स्वरूप से अंकित ध्वज फहराएं जा रहे है। जिससे समूचा वातावरण राममयी बन चुका है। शहर में आज प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने की भी विभिन्न संगठनों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है।
दूसरी ओर शहर के प्रमुख राम मंदिरों को विशेष रूप से सजाने के साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रीमद् भागवत, रामकथा के आयोजनों में भी खासी भीड़ उमड़ रही है। हर कोई प्रभु श्री राम के रंग में रंगने
को आतुर दिखाई दे रहा है। शहर में धूमधाम से निकली शोभायात्राएं अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मन्दिर निर्माण एवं प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति और श्रीराम सेवा समिति व समस्त हिन्दू समाज की ओर से पूर्व संध्या पर शहर मे भव्य रूप से अलग-अलग शोभायात्राओं का आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर श्री राम सेवा समिति द्वारा 2 दिवसीय रामोत्सव मनाते हुए शहर में भगवा मय शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा पाडनपोल से प्रारम्भ हुई जिसको महाराज विनोदचन्द्र यती, विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, सांवरियाजी मंदिर के पूजारी नितेश पुजारी, तुलसी महाराज, सुरेश झंवर, बद्रीलाल जाट, भोलाराम प्रजापत, मनोज सोनी, किशन पिछोलिया, राजकुमार कुमावत आदि ने प्रभु राम की आरती उतार शोभायात्रा को प्रारंभ करवायी। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी जिसमें प्रभु श्री राम की विशालकाय प्रतिमा श्रीनाथ जी प्रभु, बाहुबली हनुमान, रथ मे विराजित बालस्वरूप राम-लक्ष्मण-जानकी, राम दरबार व अखाडा प्रदर्शन सहित 201 महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। यह शोभायात्रा पाडनपोल से प्रारम्भ हो लक्ष्मीनाथ मंदिर, गांधी चौक, सदर
बाजार, गोलप्याउ चौराहा, सुभाष चौक, किलारोड, सिपाही मोहल्ला, जुना बाजार से होते हुए भगतिया मोहल्ला में स्थित कीर समाज के प्रभु श्रीराम के प्राचीन मन्दिर पर रामभक्तों द्वारा महाआरती कर एक क्विंटल 11 किलो नुकती का भोग धरा कर समापन हुआ। शोभायात्रा का शहर में विभिन्न समाज संगठन व्यापार मण्डल सहित शहर के हिन्दु जनमानस ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में रामभक्तों द्वारा रामजी के भक्ति-गीतों पर नाचते गाते आनन्दित होते हुए प्रभु श्रीराम जी के उद्घोष के साथ चल रहे थे। युवाओं द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए हैरतअंगेज प्रदशर्न दिखाये, शोभायात्रा मे सैकड़ो महिलाएं प्रभातफेरी रामधुन, इस्कॉन मंदिर रामधुन, सहित युवा, बुजुर्ग व बच्चे आदि शामिल हुए। शोभायात्रा का गोलप्याउ पर दिव्य स्वरूप देखने को मिला जिसमें प्रभु श्रीराम की भव्य प्रतिमा को घुमाते हुए आतिशबाजी की।

इस दौरान धर्मेश भारती, प्रशान्त गोस्वामी, कमलेश सुखवाल, ओम शर्मा, सुनील ढिल्लीवाल, सुरेश बांगड, सुरेश खटीक, जुगल किशोर शर्मा, किशन कीर, गोपाल माली, रवि माली, सुरेश जाट, कैलाश जाट, महावीर कीर, मनोहर वैष्णव-दुर्ग, उदयलाल कीर, पूरण कीर, मनोज वैष्णव, मनीष चांवला, दीपक सिंह, कोमल प्रजापत, विकास सेनी, मनोज साहु, मोनु गुर्जर, पंकज जागा, मनीष दाधिच, संजय मौड, राहुल मेनारिया, मनीष गुर्जर, महावीर वैष्णव, लक्की शर्मा, मयंक गुर्जर, शंकर कीर, रामबक्ष कीर, त्रिलोक अन्छेरा, निलेश नीलमणी, पार्षद छोटू माली, दिनेश गवारिया, ऋषभ गौड, रवि सेन, बन्टी साहु, मनीष गोस्वामी, ठाकुर भांड, लखन भांड, अभिनन्दनसिंह पडिहार, तेजु लौहार, पंकज लोट, मनोज गुर्जर, मुकेश रेगर, ललक गोस्वामी, मोहितपुरी, सत्यनारायण कुमावत, दीपक गंगवाल, सोहन कुमावत, शंकर शर्मा,
गोपाल वैष्णव, प्रकाश कुमावत, लाभचन्द कुमावत, रतन गोस्वामी, उदयलाल धाकड, दीपक वैष्णव सहित कई रामभक्त थे।

 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक अपने एंड्रॉयड मोबाइल में अभी डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ सहित आसपास की खास खबरें सबसे पहले

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews

*कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ता – Chittorgarh News*

कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ता

*विधायक आक्या ने कार सेवकों का किया सम्मान – Chittorgarh News*

विधायक आक्या ने कार सेवकों का किया सम्मान

*रक्तदान कर शहीद हेमू कालानी को अर्पित की रक्तांजलि – Chittorgarh News*

 

Leave a Comment