चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उसी मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं को 500 वर्षों की प्रतिक्षा करनी पड़़ी। राम मंदिर निर्माण की राह में अनेक कार सेवकों ने अनेक कष्ट झेलते हुए अपनी भूमिका निभाई, इस दौरान अनेक कार सेवकों ने पुलिस की गोलीबारी व लाठियों का सामना किया, अनेक राते जेल में बिताई पर अपने जुनुन को कायम रखा। ऐसे सभी कार सेवक धन्यवाद के पात्र है। आज समूचे भारतवासियों के लिये गर्व का पल है। यह विचार चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने रविवार को कार सेवकों का सम्मान करते हुए व्यक्त किये।
इस दौरान 151 कार सेवकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ कार सेवकों ने 1990 व 1992 में राम मंदिर निर्माण की राह के संघर्षों में अपने अनुभवो को साझा किया।
इस अवसर पर कैलाश गुर्जर, देवी सिंह राव, ज्ञानचंद मेहता, प्रकाश मेहता, मोहनलाल धाकड़, भवानी शंकर पण्डिया, नंदसिंह
चौहान, सहदेव सिंह राणावत, रमेश जड़िया, मुरलीधर बसेर, श्यामलाल दुसाया मंचासीन थे। इस दौरान कार सेवक भागीरथ मालवीय, मुरलीधर भट्ट, जीतमल कुमावत, भगवानलाल डांगी, जगदीशचंद्र सोनी, बाबुलाल सुखवाल, श्यामलाल वैष्णव,
कैलाश गुर्जर सामरी, ईश्वर दयाल सुवालका, महेश शर्मा, अखीलेश टेलर, दिनेश कोदली, उमेश देवनानी, बगदीराम गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, उदयराम डांगी, गणपत सोनी, बलदेव मोढ़, सत्यनारायण बात्रा, मदनसिंह चौहान, जुगलकिशोर जोशी, सम्पत सोनी, सत्यनारायण बैरागी, पन्नालाल रेगर, रामेश्वरदास वैष्णव, पंकज जीनगर सहित बड़़ी संख्या में कार सेवकों का राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंटकर, भगवा शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इस दौरान कार सेवकों एम ने विधायक आक्या द्वारा अखण्ड रामायण पाठ चलाना, सभी राम मंदिरो में साधु संतो का सम्मान व नजदीकी गांव रोजड़ा मे राम मंदिर
निमार्ण में अपनी महती भूमिका निभाने पर उन्हे साधुवाद देते हुए उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के अन्त में शहीद कार सेवकों को दो मिनिट का मौन रख श्रद्धांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश शर्मा व अनिल ईनाणी तथा प्रस्तावना रवि विराणी ने रखी तथा आभार भोलाराम प्रजापत ने किया। पंजियन कार्य की भूमिका चुन्नीलाल माली, गोपाल नीलमणी व फतेहलाल भड़कतिया ने निभाई। इस अवसर पर सुरेश झंवर, तेजपाल रेगर, विश्वनाथ टांक, शेलेन्द्र झंवर, नवीन पटवारी, दिनेश शर्मा, रतनलाल डांगी, रामेश्वरलाल धाकड़, अशोक पण्डित, राजन माली, नीरज सुखवाल, रामनरेश गाडरी, किशन गुर्जर, अरविन्द तोषनीवाल, उषा रांधड़, विमला गटियाणी, रेणु मिश्रा, रेखा शक्तावत,
सुनिता शर्मा, प्रीति सुखवाल सहित बड़़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*विश्व के 65 देशों में रामलला के उत्सव की धूम: प्रदेशाध्याक्ष जोशी – Chittorgarh News*
विश्व के 65 देशों में रामलला के उत्सव की धूम: प्रदेशाध्याक्ष जोशी
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक अपने एंड्रॉयड मोबाइल में अभी डाउनलोड करें Chittorgarh News एप और पाएं चित्तौड़गढ़ सहित आसपास की खास खबरें सबसे पहले
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.knetwork.chittorgarhnews