11 से 14 जनवरी तक आयोजित होगा चित्तौड़ पुस्तक मेला

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 से 14 जनवरी 2024 तक चित्तौड़गढ़ पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है फाउंडेशन के जिला संस्थान के प्रतिनिधि जगदीश धाकड़ ने बताया कि पढ़ने की संस्कृति को विद्यार्थी शिक्षक,एवं समाजके  आम नागरिकों में पुन: स्थापित करने के प्रयासों में जिला शिक्षा विभाग एवं फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में यह मेला शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा इस मेले मेंपहले दिन नगर क्षेत्र के राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है दिनांक 11 जनवरी को प्रातः इसका शुभारंभ किया जाएगा तथा 11 व 12 जनवरी 2024 को राजकीय विद्यालय के विद्यार्थी इसका अवलोकन कर पाएंगे इसी के साथ दिनांक 13 जनवरी को साहित्य की शिक्षण में भूमिका विषय पर शिक्षकों के साथ दो सत्र में सेमिनार आयोजित किया जायेगा।
मेले का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों के लिए  रचनात्मक लेखन,  कहानी सुनना सुनना, चित्रकारी , विज्ञान के  चमत्कार और गणित की मजेदार पहेलियां, ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल कॉर्नर एवं विशेष आवश्यकता वाले दृष्टि बाधित बालक बालिकाओं के पढ़ने की सामग्री आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मेले में विद्यार्थी हिंदी विज्ञान कला शिक्षा में आईसीटी का उपयोग जैसे कई अवसर पर सीखने का अवसर मिलेगा। मेले के आकर्षण में जिला पुस्तकालय का भी काउंटर संचालित किया जाएगा जिसके माध्यम से पाठक को आवश्यकता अनुसार जानकारी प्रदान की जाएगी । मेले का आयोजन प्रतिदिन प्रात: 10:00 बजे से शाम 6.00 बजे तक किया जाएगा पढ़ने की संस्कृति विकसित करने के लिए किया जायेगा। इस प्रकार का यह एक नवाचार एवं अनोखा का प्रयास किया जा रहा है ।
मेले के सफलता के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा,  ADPC समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा एवं आयोजन में हेमराज कमल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जया रानी राठौड़ ने आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस कार्यक्रम की तैयारी में  हेमंद्र कुमार सोनी , शुभम बेनीवाल समग्र शिक्षा, अध्यापिका हेमलता शर्मा, गोवर्धन लाल आचार्य, तथा फाऊंडेशन टीम के सदस्य हेमराज सेन, विनय कुमार, कमलजीत सिंह, इमरान, अल्ताफ, देवेंद्र सिंह गुर्जर, चांदमल और विष्णु  कुमार द्धारा अकादमिक सहयोग  प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Comment