चित्तौड़गढ़। जिंक नगर खेल मैदान पर दूधिया रोशनी में इंटर जिंक क्रिकेट चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड कमोद सिंह, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ के महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत़, इकाई प्रमुख विनोद कोठारी, मजदूर संघ के रणजीत सिंह भाटी एवं लोकेशन एचआर हेड अनूप कुमार ने टूर्नामेंट की विधिवत शुरूआत की।
इस अवसर पर कमोद सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें स्फुर्ति एवं दूगुने उत्साह से कार्य हेतु प्रेरित करते है। खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत नहीं खिलाड़ी खेल भावना से खेल कर अपने उच्च खेल का प्रदर्शन करें। उद्घाटन समारोह में आयोजन समिति के अनूप कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक के टीमों के बीच इस प्रकार के आयोजन कार्यक्षेत्र में प्रेरणा के लिये महत्वपूर्ण है। इससे पूर्व टूर्नामेंट के संयोजक इंद्रजीत सिंह भाटी ने टीमों की जानकरी दी। इस टूूर्नामेंट में हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाईयों की 21 टीमे भाग लेंगी जिसमें 250 से अधिक खिलाडी प्रतिभागी होंगे।
बुधवार को वामन एवं रूनाया की टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें रूनाया ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी की जिस पर वामन की टीम ने 146 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में रूनाया की टीम 20 ओवर में 100 रन ही बना पायी। इस मैच में शंकर ने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
एक्जीक्यूटीव टीमों के मैच में सीएससी स्पार्टन्स एवं सीएससी वाई किंग्स के बीच मैच खेला गया जिसमें सीएससी वाई किंग्स ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी। सीएससी स्पार्टन्स ने 20 ओवर में 138 का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में वाई किंग्स 8.5 ओवर में 34 रन पर सिमट गयी। मैन ऑफ़ द मैच अनुज कुमार रहे जिन्होंने 1 ओवर 5 गेंदो में 1 रन देकर 5 विकेट हांसिल किये। शक्ति सिंह ने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटके।
दूसरा मैच सीएससी नाईट वारियर्स एवं सीएसी राॅयल्स के बीच शुरू हुआ, जिसमें सीएससी राॅयल्स ने टाॅस जीता एवं पहले गंेदबाजी का निर्णय लिया। जवाब में सीएससी नाईट वारियर्स ने 10 विकेट खोकर 111 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पिछा करते हुए सीएससी राॅयल्स 105 रन पर ऑल आउट हो गयी। मैन ऑफ द मैच सेंगुटवन रहे।
अगला मैच लेदर टूर्नामेंट में सीएससी सुपरकिंग्स और सीएससी ब्लास्टर्स के बीच पहला मैच खेला गया टाॅस जीत कर सीएससी ब्लास्टर्स पहलें गेंदबाजी की। सीएससी सुपरकिंग्स ने 158 का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में सीएससी ब्लासटर्स ने 19 ओवर 1 गेंद में 159 रन बना कर 3 विकेट से मैच जीता। मैन आॅफ द मैच अभिषेक त्रिपाठी रहे जिन्होंने नाबाद 49 गेंदो में 71 रन की पारी खेली।
उद्घाटन मैच बिजनेस पार्टनर्स एस एस एण्ड कंपनी एवं श्री अंबिका के बीच खेला गया। श्री अंबिका ने टाॅस जीत कर पहले गंेदबाजी का फैसला किया। एस एस ने 132 का टार्गेट दिया जवाब में श्री अंबिका 75 पर आॅल आउट हो गयी एवं एस एस ने मैच जीत लिया। इसमें अमित व्यास मैन आॅफ द मैच रहे जिन्होंने 3 ओवर 1 बाॅल में 14 रन देकर 6 विकेट लिये।
दूसरा वामन एवं कम्पास के बीच खेला गया जिसमें कम्पास ने टाॅस जीता एवं पहले गंेदबाजी का फैसला किया। वाॅमन की टीम को 94 पर समेट दिया। जवाब में 16.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 98 रन बना कर 6 विकेट से जीत हांसिल की। मैन आॅफ द मैच सुरेश मीणा ने 49 रन की नाबाद पारी खेली।
तीसरा मैच वेस्टर्न प्रणय एवं केपीएस के बीच खेला गया । वेस्टर्न ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाएं जिसके जवाब में केपीएस ने रनो का पिछा कर जीत हांसिल करते हुए 1 विकेट से मैच जीता। मैन आॅफ द मैच ओमप्रकाश रहे।
मंगलवार को एस एस कंपनी एवं सिविल के बीच मैच हुआ जिसमें एस एस ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी की एवं 202 का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में सिविल 7 ओवर 4 गेंद में 34 रन पर सिमट गयी। मैन आॅफ द मैच रोशन रहे।
उद्घाटन समारोह में मजदूर संघ के जीएनएस चौहान, दिलीप सिंह, विजय राव सहित वरिष्ठ प्रबंधन और कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। टीमों के बीच लीग मैच के विजेताओं में सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जाएगें।
*रोटरी क्लब ने किये कंबल वितरित – Chittorgarh News*
*विधायक आक्या ने किया निर्माणधीन हजारेश्वर पुलिया का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश – Chittorgarh News*
विधायक आक्या ने किया निर्माणधीन हजारेश्वर पुलिया का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश