चित्तौड़गढ़। शहर में व्यापारी एकता एवं स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी व्यापारियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।
अध्यक्ष सुनील जागेटिया ने बताया कि व्यापार महासंघ हमेशा व्यापारिक एकता एवं संगठन के लिए कार्यरत रहेगा और बड़े उद्योगों की भागीदारी को भी सम्मिलित किया जाएगा। कायर्क्रम की शुरुआत गणेश वंदना मंगलाचरण से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत चंद्र भारती महाराज, उपाधीक्षक करण सिंह, एसीईओ राकेश पुरोहित, नवल कुमार डांगी, डॉ. आई एम सेठिया के नेतृत्व में आगाज किया गया।
इस मौके पर सांस्कृतिक कायर्क्रम, बच्चों ने भगवान रामलला की जीवंत झांकी मय नाटिका प्रस्तुती दी गई। महासचिव राजकुमार बज ने अपने उद्बोधन में महासंघ स्थापना और महासंघ के उद्देश्य के बारे में बताया। कार्यक्रम में सुरेश जैन, विनोद मलकानी, नंदलाल बिलोची, अनिल सेठिया,
किरण डांगी, लोकेंद्र भड़कतिया, प्रहलाद पटवा, ऐवंत मेहता, देवेंद्र मोदी, ऋषभ डांगी, दिनेश हेड़ा, नरोत्तम हेड़ा, संजय जैन, मुकेश जाट, देवराज तेली, प्रमोद काबरा राजेंद्र नाहटा, विनीत भड़कतिया, जगदीश जाट,
प्रहलाद जागेटिया, प्रतीक बोहरा, मोहित कछाला, विशाल सरूपरिया सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।
*गुलाब का फूल देकर किया वाहन चालकों को यातायात नियमों के लिए जागरूक – Chittorgarh News*
*कार से 120 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*