चित्तौड़गढ़। श्री नामदेव छीपा समाज विकास संस्थान अध्यक्ष पद हेतु निवार्चन 4 फरवरी को बिछावट प्रांगण में होंगे। निवार्चन प्रक्रिया हेतु सुबोध कुमार जोशी को निवार्चन अधिकारी एवं ओमप्रकाश नरबाण को सह निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। छीपा समाज के सभी 120 स्थायी सदस्य इस निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
Post Views: 3,532