नाबालिग छात्रा के अपहरण के आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। नाबालिग छात्रा के अपहरण को लेकर कीर समाज ने गुरूवार को चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में निकुंभ थानांतर्गत बिलड़ी निवासी कीर समाज की नाबालिग लड़की के स्कूल से अपहरण करने वाले अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तारी करने और नाबालिग को शीघ्र प्रार्थी को सुपुर्द करने की मांग की गई। जिस पर एसपी द्वारा शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर किशन, धर्मराज भंवरलाल, नारायण, उदयलाल, जगमोहन, पूरण, नक्षत्रमल, लक्ष्मण, हिमांशु, प्रकाश, नानुराम, उदयलाल, लालचंद, बंशीलाल, नारायण लाल, देवीलाल, ऊंकारलाल, खेमचंद, ऊंकारलाल, रामचन्द्र, पप्पू लाल, कैलाश, किशन, राजमल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment