विधायक आक्या की जीत पर निकाली पैदल यात्रा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के विजयी होने की मन्नत पूरी होने पर विधानसभा क्षैत्र पालछा के ग्रामवासियों द्वारा भैसा सिरी माताजी तक पैदल यात्रा निकाली गई। इस दौरान विधायक आक्या का स्वागत व प्रसादी कायर्क्रम भी आयोजित किया गया। विधायक आक्या ने अपनी जीत को समूचे विधानसभा के क्षेत्रवासियों की जीत बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहां कि क्षैत्र की जनता का जो प्यार व स्नेह उन्हे मिला उससे उन्हें ओर बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है वे हमेशा क्षेत्रवासियों की सेवा करते रहेंगें। इस अवसर पर गोपाल धाकड़, बिहारीलाल धाकड़, दिनेश धाकड़, विमला मीणा, ख्यालीलाल, भेरू गोस्वामी, रतन भगत, जगदीश, मदनलाल, भंवर गुर्जर, हरीओम, बबलु़, प्रहलाद रायका, गोविन्द रायका, कैलाश, किशन गुजर्र, नारूलाल भील, मुकेश, मुकेशनबैरागी, मंजु, कांता, चंदा सेन सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment