चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश भर में जन जागरण अभियान के तहत हर घर अयोध्या से पूजित अक्षत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का चित्र एवं पत्रक का वितरण किया जा रहा है एवं आने वाली 22 जनवरी के कायर्क्रम को लेकर तैयारी की जा रही है।
विष्णु दल के प्रदीप कुमावत ने बताया कि वार्ड सयोजक मुकेश वाघेला और रवि वैष्णव के नेतृत्व युवा साथियों, महिला मंडल कायर्कतार्ओ की टोली बनाकर चित्तौड़ नगर के वाडर् 51 में सामग्री वितरण करने की रूपरेखा बनाकर घर घर वितरण किया गया। विष्णु दल के कायर्कतार्ओं से आव्ह्ान किया कि आने वाली 22 जनवरी को वाडर् के हर मंदिर राम मंदिर बने एवं हर घर अयोध्या बने। 21 तारीख रात को वाडर् के सभी मंदिर सजे हो रामलला के स्वागत की भव्य तैयारी हो एवं 22 तारीख सभी लोग अपने घरों में न रहकर अपने आसपास स्थित मंदिर पर जाकर इस कायर्क्रम को भव्यता से मनाये एवं शाम को अपने-अपने घरों को सजाकर दीपावली जैसा एक त्यौहार मना कर इस 500 वर्षों का संघर्ष पूणर् होने पर जो सफलता सनातन धर्म को प्राप्त हुई है उसका उत्सव मनाए। इस अवसर पर गोपाल कृष्ण दाधीच, अभिनन्दन काबरा, गिरजाशंकर कुमावत, उमेश दशोरा, विजय आगाल, ललित कुमावत, रोहित सिंह, संजय दाधीच, सचिन कुमावत, कमल प्रजापत, दीपकराज
कुमावत, नारायण माली, हेमंत कुमावत, लाभचंद कुमावत, पवन धाकड़ एवं महिला मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।