चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ व्यापार महासंघ के तत्वावधान में 7 जनवरी को व्यापारिक एकता सम्मेलन स्नेहमिलन समारोह का आयोजित किया जाएगा।
महासंघ संस्थान के अध्यक्ष सुनील जागेटिया ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के समग्र व्यापारिक संगठनों जिनकी संख्या करीब 45 से 50 के बीच में है उन सभी संस्थाओं को जोड़कर के महासंघ संस्थान बनाया गया है। चामटीखेड़ा रोड़ स्थित कार्यालय में हुई बैठक के निर्णयानुसार इन सभी व्यापारियों का एकता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें समस्त व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को निमंत्रित किया जाएगा। व्यापारियों में आपसी सद्भाव, एकता और अखंडता बनाए रखने एवं सभी समस्याओं का निराकरण एक मंच के नीचे हो सके इसी उद्देश्य को लेकर आयोजित इस सम्मेलन में लगभग 4 हजार की संख्या में व्यापारी भाग लेंगे।
महासचिव राजकुमार बज ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। शहर के सभी एरिया में प्रतिनिधित्व द्वारा निमंत्रण पत्र बंटवाए जा रहे हैं साथ ही सभी व्यापारियों से इस एकता सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में जाने की अपील की गई। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुष्यंत, एडीएम अभिषेक गोयल भी भाग लेंगे।
सचिन प्रतीक बोराने ने बताया कि कार्यक्रम में ऐड चलाने के लिए एलईडी की व्यवस्था की जाएगी। विज्ञापन के प्रसार प्रसार के लिए कियोस्क लगाए जाएंगे। प्रतिष्ठान विज्ञापन बैनर लगेंगे।
मीटिंग में उपस्थित महासंघ के संरक्षक मंडल सुरेश कुमार जैन, अनिल सेठिया, ओमप्रकाश लड्ढा, विनोद मलकानी, नंदलाल बलोची, संयोजक किरण डांगी, राजेश विरानी, कोषाध्यक्ष सुनील कोठारी, सचिन प्रतीक बोहरा, ऐवंत मेहता, प्रहलाद पटवा, लोकेंद्र भड़कतिया, प्रहलाद जागेटिया, गोविंद पटवा, अनिल सुराणा, विजय तातेड़, शरद नामधर, राधेश्याम अग्रवाल, प्रमोद काबरा, दिनेश हेड़ा, नरोत्तम हेड़ा, राजेंद्र नाहटा, विशाल सरूपरिया, देवेंद्र मोदी, विनीत भडकतिया, मनीष बांगड़, मुकेश बेद, ऋषभ डांगी, अनिल पटवारी, राजेश सेठिया, राजू वेद, मोहम्मद रफीक नागोरी, मुकेश जाट, संजय जैन, नवीन मुंद्डा, अजय बनवार, रूपेश कलंत्री सहित कई व्यापारीगरण थे।
*हाथी कुण्ड के सौंदर्यीकरण कार्य का सभापति ने किया निरीक्षण – Chittorgarh News*
*कैबिनेट मंत्री मीणा का किया स्वागत – Chittorgarh News*