चित्तौड़गढ़। पुरोहितो का सांवता स्थित कृष्णा गौशाला की ओर से शुक्रवार को गांव के राउमावि में रक्तदान शिविर का आयोजन विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में किया गया, जिसमें गौसेवकों द्वारा 47 यूनिट रक्तदान किया गया।
विधायक आक्या ने गौसेवको द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन की सराहना करते हुए कहां कि रक्तदान से बड़़ा महादान
ओर कोई नही है। यह मानव जीवन बचाने में संजीवनी का कायर् करता है। इस अवसर पर भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, कालुलाल सेन, रमेश पुरोहित, राजु अहीर, ओम जटिया, रतन अहीर, कैलाश अहीर, कैलाश नाई, माधु अहीर, शंकर अहीर, जगदीश अहीर, लक्ष्मण अहीर, देवीलाल अहीर, गोपीलाल अहीर, रतन तेली, सत्यनारायण बढ़वाह, परीक्षित पुरोहित सहित बड़़ी संख्या में गौसेवक व ग्रामीण उपस्थित थे।
Post Views: 3,858