चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई द्वारा श्री सांवलिया जी मंदिर तक साहित्यिक साइकिल यात्रा का आयोजन किया। राधाकृष्ण साहू ने बताया कि इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा अनोखा हनुमान जी से श्री सांवलिया मंदिर तक पर्यावरण संरक्षण, साहित्य संवधर्न, स्वस्थ भारत एवं राष्ट्रमंडल की कामनाओं को लेकर साइकिल यात्रा संपन्न की गई।
पंकज कुमार झा ने बताया कि साहित्यकार, कायर्कतार्ओं द्वारा एकदिवसीय यात्रा को बृजेश कुमार राठौर के नेतृत्व में रवाना
किया गया। दिनेश चंद्र शमार् ने साइकिल यात्रा को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया। वंदे मातरम एवं भारत माता की जय
के जयकारों के साथ साइकिल यात्रियों ने सांवलिया धाम के लिये प्रस्थान किया। इस मौके पर कांति चंद्र शमार्, चेतन जैन,
हनुमान शमार्, मुकेश बाथरा, ललित नाथ झा, अनिल चैबीसा, चिन्मय, शिवपाल सिंह ने भाग लिया। इस अवसर पर परिषद के
राधाकृष्ण साहू, रुपेश सोनी उपस्थित रहे। जितेंद्र सिंह ने साइकिल यात्रियों का स्वागत अभिनंदन किया। सत्यनारायण
जोशी, प्रहलाद क्रांति एवं जय किशन गगरानी ने साइकिल यात्रियों का ऊपरना ओढा कर स्वागत किया। पंकज कुमार झा ने बताया कि परिषद द्वारा देश भर में लोक देवताओं के साथ-साथ लोक यात्राओं पर भी साहित्य सृजन करवाया जा रहा है। सांवरियाजी क्षेत्र के आसपास 200 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों द्वारा अपनी अपनी मान्यताओं के अनुसार सांवरिया जी की यात्रा की जाती है। साइकिल यात्रियों द्वारा भारत को विश्व गुरु बनाने, पयार्वरण संरक्षण करने एवं स्वस्थ निरोगी काया को प्राप्त करने की कामना के साथ यात्रा को संपन्न किया।
*अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 24 कुंडीय हवन का आयोजन – Chittorgarh News*
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 24 कुंडीय हवन का आयोजन
*जलकुंभी की आगोश में दबी गंभीरी, प्रशासन व नगर परिषद कुंभकणीर्य नींद में – Chittorgarh News*
जलकुंभी की आगोश में दबी गंभीरी, प्रशासन व नगर परिषद कुंभकणीर्य नींद में