तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। ओड समाज की तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में ग्राम
रिठोला में आरम्भ हुई। इस अवसर पर विधायक आक्या ने उपस्थित खिलाड़ियो व खेल प्रेमियो को सम्बोधित करते हुए
कहां कि आज के समय मेें कहां जाता है, पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कुदोगे तो बनोगे लाजवाब।
खेल हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखता है। यह हमारे स्वास्थ्य, मनोवैज्ञानिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एक
संपूणर् उपाय है। खेल खेलने से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है और हमें ऊजार् से भर देता है। यह हमारे मानसिक
तनाव को कम करता है और हमें खुश रखता है। आज देश में खेल प्रतिभाओ को बढ़ावा देने के अनेक साथर्क प्रयास
किये जा रहे है। इस दौरान विधायक आक्या ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर बल्लेबाजी में अपने हाथ आजमा कर प्रतियोगिता को आरम्भ कराया। प्रथम मेंच जाशमा व बगोर के मध्य खेला गया जिसमें जाशमा गांव विजयी रहा। इस अवसर पर रामेश्वर लाल, मांगीलाल, लक्ष्मण लाल, झमकू लाल, रामलाल, देवीलाल, श्यामलाल, नाथूलाल, हीरालाल, सूरजमल, शिवलाल, योगेश, किशन, पवन, कमलेश, श्यामलाल आदि सहित बड़़ी संख्या में समाजजन व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

 

Leave a Comment