पिकअप में स्किम बनाकर डोडा चूरा तस्करी, साढ़े 38 किलो डोडाचूरा जब्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • बाईक से एस्कोर्ट करते दो आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
  • पिकअप व एक मोटर साईकिल जब्त

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने कोटा हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप में स्कीम बनाकर छिपा कर परिवहन किया जा रहा 38 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिकअप की एस्कोर्टिंग कर रही मोटर साईकिल को जब्त किया है।

 

एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के तहत डीएसपी चित्तौड़गढ़ कारण सिंह के निर्देशन व थानाधिकारी सदर चितौडगढ़ भवानीसिंह राजावत पुनि के नेतृत्व में आजाद पटेल उ.नि. मय जाब्ता हैड कांस्टेबल जगदीशचन्द्र, कांस्टेबल हेमव्रतसिंह, भजन लाल, सुरेन्द्रपाल व मनोहर सिंह द्वारा कोटा हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान कोटा, नीमच की तरफ से मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आये, जिन्हे पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो मोटरसाईकिल को नहीं रोक कर नाकाबन्दी तोड़कर भागने लगे जिन्हें बड़ी मुश्किल से रोका। तभी एक सफेद रंग की बोलेरो महिन्द्रा पिकअप आई जिसमें एक व्यक्ति बैठा आया जिसको मोटरसाईकिल सवारों ने एकदम हल्ला करके गाडी को भगाने को कहा तो पिकअप चालक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेरा देकर पकड़ा।

मोटरसाईकिल चालक व साथी एवं पिकअप चालक ने घबराकर विरोधाभाषी उत्तर दिये। पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में बॉडी में स्कीम बनाकर अवैध डोडाचुरा भरा पाया गया जिसको निकालकर तोल किया तो कुल 38 किलो 500 ग्राम हुआ। उक्त अवैध डोडाचूरा, पिकअप व मोटर साईकिल को जब्त कर एस्कोर्टिंग कर रहे मोटर साईकिल सवार आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के पालराखेडा थाना जावद निवासी 23 वर्षीय बलवन्त पुत्र रुपनारायण बावरी, 23 वर्षीय दीपक पुत्र सम्पतलाल सेन व पिकअप चालक मोडी थाना जावद निवासी 23 वर्षीय राहुल पुत्र दिनेश बावरी को गिरफ़्तार किया गया है।

Leave a Comment