Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

मंदिर जमीन से कब्जा हटवाने व रास्ता खुलवाने की मांग
बेणपुरी वासियों ने दिया ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। मंदिर की जमीन पर कब्जा करने एवं रास्ता अवरूद्ध करने का आरोप लगा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर निम्बाहेड़ा तहसील के बेणपुरी ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
दिये गए ज्ञापन में बताया गया कि बेणपुरी गांव में समाज की कुलदेवी ब्राह्मणी माता व भेरूजी का मंदिर स्थित है जिस पर नियमित सेवा पूजा होती है। गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा जमीन पर कब्जा करने के नियत से खण्डे, कांटे डाल कर रास्ता बंद कर दिया गया। पास ही शीतला माता मंदिर के चारों ओर का रास्ता भी बंद कर दिया गया। समझाईश करने पर गाली गलौच कर शांति भंग करते हैं। घटना की सूचना पूर्व में बिनोता चौकी में दिये जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।  जिससे आरोपियों के हौंसले और बुलंद हो गए। उनके द्वारा मारपीट की गई, लकड़ियों व पत्थरों से जानलेवा हमलों में कईं लोगों को चोटें आई।
खेमराज, रमेश, मोती, पन्नालाल, रूपलाल, डाली, सीता, सुगना, श्यामलाल, खेमराज, मुस्कान, मिठूबाई, इन्द्रा आदि द्वारा ज्ञापन सौंप कर मोबाइल के फोटो, वीडियो से घटनाओं को देखने और चोटों का मेडिकल कराते हुए मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने और सख्त सजा दिये जाने की मांग की गई।

Leave a Comment