चित्तौड़गढ़। जिला रोजगार कार्यालय चित्तौड़गढ़ एवं मेवाड विश्वविद्यालय, गंगरार की भागीदारी से एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर 23 दिसंबर को मेवाड विश्वविद्यालय परिसर, गंगरार में आयोजित किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में विभिन्न क्षेत्रों की ख्याति प्राप्त कंपनियों को आमंत्रित किया गया, अब तक 80 कंपनियों की सहमति आ चुकी है, इनमें मुख्यतः मुथूट ग्रुप, जे.पी हॉस्पिटल, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दैनिक भास्कर, रिलांयस जियो, महिंद्रा फाइनेंस, सिएट टायर, कच्छ केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, युतिका नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड, कपारो इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड, आईआईएफएल फाइनेंस और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल है। विगत वर्षों के उत्तीर्ण एवं सेशन वर्ष 2023-2024 में विभिन्न कोर्सेस इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फॉर्मेसी, जर्नलिज्म, नर्सिंग, पैरामेडिकल, एग्रीकल्चर, लॉ आदि योग्यताधारी शामिल होकर इस मौके का लाभ उठा सकते है।
जॉब फेयर में भाग लेने के इच्छुक आशार्थी विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए इस लिंक https://mutnp.mewaruniversity.org/registration-form पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर भाग ले सकते है।
रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड बेरोजगार युवाओं सहित 10 हजार से अधिक ने अपना रजिस्ट्रेशन उक्त लिंक पर जॉब फेयर में भाग लेने हेतु करा दिया है। इस आयोजन के जरिए जिले व राज्य एवं निकटवर्ती राज्यों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सकेंगे ताकि वह आत्मनिर्भर बनकर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकें।
Post Views: 8,945