चित्तौड़गढ़। वर्षों से लंबित पड़ी अपनी मांगों पर कोई निर्णय नहीं होने के चलते जोईन्ट काउन्सिलिंग ऑफ एक्शन के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, मंडल शाखा चित्तौड़गढ़ एवं नेशनल यूनियन ऑफ ग्रामीण डाक सेवक के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार 12 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
यूनियन सचिव किशनलाल लौहार व कोषाध्यक्ष जगदीशचन्द्र सालवी ने बताया कि 8 घंटे काम व पेंशन लाभ, 1.1.16 से टीआरसी का 12, 24, 36 वर्ष की सेवा पुरी करने पर तर्कसंगत निर्धारण, कमलेशचन्द्र समिति की सकारात्मक सिफारिशों का कार्यान्वयन, समूह बीमा कवरेज 5 लाख तक बढ़ाने, समानता में जीडीएस ग्रेच्युटी में वृद्धि, 180 दिनों तक की सवैतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाना और उसका नगदीकरण करना, एसडीबीएस में जीडीएस और विभाग योगदान को बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने, जीडीएस द्वारा किये गये सभी कार्यों को उनके कार्यभार मूल्यांकन में शामिल करने, जीडीएस और नियमित कर्मचारियों के लिए वार्षिक वेतनवृद्धि निकालने में एकरूपता सुनिश्चित करने, सेवाओं को बढ़ाने व तेज करने के लिए सभी शाखा कार्यालयों को लैपटॉप, प्रिंटर, ब्राडबैंड नेटवर्क प्रदान करने सहित ग्रामीण डाक सेवकों की विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग वर्षों से की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जा रहा है, जिसके चलते राष्ट्रीय आह्वान पर अनश्चिितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया। प्रधान डाकघर के सामने 12 दिसम्बर से की जा रही इस हड़ताल में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ मंडल के समस्त ग्रामीण डाकसेवकों से सम्मिलित होने की अपील की गई।
