चित्तौड़गढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने सोमवार को जिला परिषद में संचालित स्वीप प्रकोष्ठ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिले की विभिन्न पंचायत समितियों से प्राप्त कम और ज्यादा मतदान प्रतिशत के फ़ीडबेक प्र-पत्रों के कारणों का बारीकी से अध्ययन कर दिशा निर्देश प्रदान किए। फ़ीडबैक प्रपत्रो से समन्धित सवालों के जवाब स्वीप सहायक प्रभारी दिनेश विजयवर्गीय से प्राप्त कर संतुष्ट नजर आए। इस नवाचार एवं फीडबैक प्रपत्र कम और ज्यादा मतदान प्रतिशत के दस दस महिला पुरूषो के देखकर स्वीप प्रकोष्ठ की सराहना की। कम मतदान प्रतिशत के कारणों का भी जायजा लिया।
इस दौरान स्वीप प्रभारी अधिकारी सीईओ धायगुडे स्नेहल नाना, एसीईओ राकेश पुरोहित नोडल अधिकारी स्वीप बीडियो अभिषेक शर्मा, सहायक प्रभारी स्वीप दिनेश कुमार विजयवर्गीय, दुर्गा प्रसाद कुमावत, जगदीश चंद्र चावला कमलेश सहलोत, राजेंद्र कुमार व्यास, रेखा चौधरी, रोहित खोईवाल मौजूद थे।