विधानसभा चुनाव, 2023–
- जिले में 5 बजे तक 69.68 प्रतिशत हुआ मतदान
- जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
चित्तौड़गढ़, 25 नवंबर। विधानसभा चुनाव, 2023 के तहत शनिवार को हुए मतदान में जिले के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिले की पांचो विधानसभाओं में 5 बजे तक 69.68 प्रतिशत मतदान हुआ। 5 बजे तक सर्वाधित मतदान निम्बाहेड़ा में 73.58, न्यून्तम 68 प्रतिशत कपासन में रहा। चित्तौड़गढ़ में 68.12, बेगूं में 68.20 और बड़ीसादड़ी में 70.45 प्रतिशत मतदान रहा। जिले की पांचों विधानसभाओं में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
समय के साथ बढ़ता रहा मतदान प्रतिशत
प्रातः 7 बजे मतदान शुरू होने के साथ शुरूआती 2 घण्टे में 9.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। धीमी शुरूआत के बाद मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ता गया और 11 बजे 24.87 प्रतिशत, 1 बजे 40.96 प्रतिशत, 3 बजे 55.49 प्रतिशत एवं 5 बजे मतदान प्रतिशत 69.68 प्रतिशत पर जा पहुंचा।
जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार रहें फील्ड में…
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जिले के शंभूपुरा, सावा सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों से बातचीत कर मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मतदान की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने शंभूपुरा में मतदान केंद्र पर पौधारोपण भी किया।


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए माकूल व्यवस्थाएं की गई है। पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में आधे से अधिक मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी जिला और रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय स्तर पर निगरानी की गई। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर टीमों द्वारा मौके पर जाकर उसका तुरंत निस्तारण किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए माकूल बंदोबस्त किए गए। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही, संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी की गई है। सुबह से ही पुलिस दल मतदान क्षेत्रों में लगातार गश्त पर रहें।
102 वर्षीय रामावतार, 101 साल की मांगी बाई,
हृदय रोगी बंशी लाल कुमावत ने किया मतदान, हेला टीम ने की मदद
लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी करने में बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं रहे। बढ़ती उम्र, बीमारी आदि समस्याएं भी उनके हौसलों के आगे पस्त नज़र आई। उन्होंने पूरे उत्साह से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जीतावाल में हृदय रोगी बंशी लाल कुमावत जिनका दो दिवस पूर्व गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर में हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। उन्होंने भी मतदान करने में रूचि दिखाई। मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ बंसीलाल को बीएलओ अशोक बसेर ने अपनी गाड़ी में ले जाकर मतदान कराया। बड़ीसादड़ी विधानसभा में गंभीर रोग से पीड़ित हिमांशु मेहता को स्ट्रेक्चर पर लाकर मतदान करवाया गया। 102 वर्ष के रामावतार दायमा ने निम्बाहेड़ा के नवीन विद्यालय के भाग संख्या 73 पर मतदान किया। 101 साल की मांगी बाई पत्नी भेरूलाल कुमावत ने बिनोता के बूथ नम्बर 152 पर मतदान किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गाडरी खेड़ा के बूथ संख्या में 95 वर्षीय बुजुर्ग भैरूलाल सालवी ने निर्वाचन विभाग की हेला टीम की सहायता से मतदान किया। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर गठित हेला टीम ने वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं की अपने मताधिकार का प्रयोग करने में मदद की।

युवाओं में दिखा उत्साह
विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा उत्साहित दिखें। मतदान केन्द्रों पर बने सेल्फी प्वाइंटों के साथ फ़ोटों खिंचवाकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी को प्रदर्शीत किया।
पिंक बूथ पर 80 वर्षीय महिला का पहला वोट
निर्वाचन आयोग की पहल पर बने पिंक बूथों को लेकर महिला मतदाता आकर्षित दिखी। चित्तौड़गढ़ विधानसभा के बूथ संख्या 105 प्रेमनगर स्कूल पर गांधी नगर निवासी 80 वर्षीय सुशीला अग्रवाल मतदान शुरू होने के 15 मिनट पहले ही पहुंचकर मतदान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की और बूथ पर पहला वोट डाला। नव महिला मतदाताओं में भी पिंक बूथ को लेकर अलग से ही आकर्षक दिखा।
90 से 95 प्रतिशत मतदान रहा बूथों पर
जीतावल बूथ सख्या 250 पर 96.9 प्रतिशत, चौहनों का कंथारिया बूथ संख्या 170 पर 91.84 प्रतिशत, गाड़री खेड़ा बूथ संख्या 172 पर 90.6 प्रतिशत मतदान हुआ। सतपुड़ा बूथ संख्या 169 पर 87.25 प्रतिशत मतदान की जानकारी सामने आई है।
हेला टीम के रूप में विद्यार्थियों ने किया सहयोग
प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर शिक्षा विभाग के सहयोग से सक्रिय विद्यार्थियों की हेला टीम के नाम से एक दल का गठन किया गया था। इस हेला टीम ने बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग के साथ ही गांवों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी सहयोग किया गया। जिले के मतदान केन्द्रों पर प्रथम 5 मतदाताओं ने मतदान पश्चात शिक्षा विभाग के कार्मिकों के सहयोग से वृक्षारोपण किया।