राजस्थान को आगे बढाना है तो कांग्रेस को जिताना होगा: जाड़ावत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़।  कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने गुरूवार को अपने चुनाव प्रचार को लेकर सघन जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क कर वोट मांगे।
जाडावत ने ग्रामीणो से कहा कि राजस्थान की जनता के दर्द को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अच्छी तरह समझते है, इसी के
चलते उन्होंने चिरंजींवी स्वास्थ्य बीमा में करीब 25 लाख तक का उपचार निःशुल्क करने की व्यवस्था की, लोगों को भोजन के लिए किट भी उपलब्ध करवाएं, गरीब परिवारों को महंगाई से राहत देने के लिए 500 रूपए में गैस की टंकी मुहैया करवाई, राजस्थान का कर्मचारी ओपीएस समााप्त होने के बाद अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा था कि उसके सेवानिवृृति के बाद क्या होगा। इसी दर्द का समझते हुए पुनः ओपीएस पेंशन की व्यवस्था को लागू कर
कमर्चारियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बडी राहत दी है, उन्होंने आम लोगों एवं मतदाताओं से कहा कि अगर राजस्थान को आगे बढाना है तो कांग्रेस को जिताना होगा, जाडावत ने कहा कि हारने के बाद सरकार में किसी भी जनप्रतिनिधि की कितनी चलती है यह सब जानते है लेकिन पिछले चुनावों में हारने के बाद भी चित्तौडगढ से मुख्यमंत्री ने आंख नहीं फेरी और हजारों करोड का विकास करवा कर यहां के विकास के पहिए को निरंतर आगे बढाया। उन्होंने कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है और विकास के कुछ काम अधूरे रह गए इसलिए उन्हें पूरा करना है। कायर्क्रम में जनक सिंह, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, सभापति संदीप शर्मा, अनिल सोनी, विक्रम जाट, रमेश नाथ योगी, नगेंद्र सिंह राठौड़, उपसभापति कैलाश पंवार, बालमुकुंद मालीवाल, विजय चौधरी, विजय चौहान, दिनेश सोनी, पार्षदगण, पदाधिकारी
कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment