संतो के आशीर्वाद से जनता की सेवा निरंतर जारी रहेगी-आक्या

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ से विधायक प्रत्याशी चंद्रभानसिंह आक्या ने गुरूवार को अपने चुनावी दोरे के तहत विधानसभा क्षैत्र के शहरीय व चन्देरिया क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया। विधायक आक्या अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान शहरीय क्षेत्र के खमेसरा नगर, मीणा पाड़ा, कृष्णा नगर, नगर पालिका काॅलोनी, कलक्ट्री-कोर्ट व सुखशान्ति नगर के साथ चन्देरिया के आरएसईबी काॅलोनी, रीको, कीतिर्नगर, कालिका नगर, सैनिक
स्कूल, बीसीडब्ल्यू फाटक से मेनरोड, बाबेल मोहल्ला से मुस्लिम मोहल्ला, गंगा काॅलोनी, केशव काॅलोनी, प्रताप काॅलोनी, चुनाव कायार्लय रोलाहेडा रोड, सुभाष काॅलोनी, महावीर स्कूल के पीछे का मोहल्ला, शिव
काॅलोनी, जाटों की कुई, चारभुजाजी मंदिर, कुम्हारों की मोहल्ला, गवारियों का मोहल्ला, मिरासी मोहल्ला, शीतला माता चौक, हरिजन बस्ती, एफसीआई के पीछे की गली, हाउसिंग बोर्ड, रामदेवजी चन्देरिया, बीसीडब्ल्यू माधवनगर, रंगास्वामी एवं ग्रामीण क्षेत्र के रोलाहेडा व पाण्डोली में जनसंपर्क किया जहां 25 नवम्बर को अपने चुनाव चिह्न प्रेशर कुकर पर मतदान करने का आग्रह किया। अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान विधायक आक्या के साथ बड़ी संख्या में लोगो का हुजूम जिसमे महिला, पुरुष, युवा शामिल थे साथ चल रहे थे। बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सर पर चुनाव
चिन्ह प्रेशर कुकर के साथ चित्तौड़गढ़ की एक ही शान चंद्रभान के नारे लगा रही थी। इस दौरान विधायक आक्या सभी से बड़ी आत्मीयता से मुलाकात कर प्रेशर कुकर पर मतदान करने की अपील कर रहे थे। इस दौरान प्रत्येक स्थान पर विधायक आक्या ने कहा कि गत 10 वर्षों तक उन्हें चितौड़ की जनता की सेवा करने का अवसर मिला इस दौरान जनता का जो अपार स्नेह व आशीवार्द उन्हें मिला उससे उन्हें प्रेरणा मिली तथा आगे भी वे इसी प्रकार क्षेत्रवासियों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा की अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में जनकल्याण उनकी पहली प्राथमिकता रही तथा 36 ही कोम को साथ लेकर चले कभी सेवा कार्य में कोई भेद नहीं किया। इस बार वे नही चितौड़ की जनता चुनाव लड़ रही
हैं। सेठ सांवरिया व सभी समाजों के पूजनीय संतो, प्रबुद्धजनों का आशीर्वाद उनके साथ है। जनसंपर्क के दौरा अनेक स्थानों पर लोगो ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर व मंगल टीका लगाकर था महिलाओ ने रक्षा सूत्र बांधकर विधायक को विजयी होने का आशीवार्द दिया।

Leave a Comment