प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी का हुआ जोरदार स्वागत

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी पूरी दमखम से जनसंपकर् अभियान में जुटे हुए थे। बृहस्पतिवार को अंतिम दिन कांग्रेस समथर्कों ने पूरी ताकत दिखाई। आधा दजर्न से अधिक गाँव मे कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत ढोल ताशे के साथ करते हुए लोगों ने वोट देने का वादा किया। प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं से संपकर्
साधने का काम नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही तेज हो गया था। प्रचार की शुरूआत से ही कांग्रेस प्रत्याशी को
भरपूर समथर्न मिल रहा है। बद्रीलाल जाट ने मतदाताओं से अपील करने के लिए घर-घर, गांव-गांव जनसंपकर् किया। बीते
सप्ताह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चित्तौड़गढ़ में जनसभा करके अपने पाटीर् प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल को मजबूत किया था। बद्रीलाल ने नुक्कड़ सभाओं एवं हर घर दस्तक के माध्यम से अपनी बात रखी तो वे किसान, युवाओं एवं महिलाओं अपने पक्ष में करने के लिए सकारात्मक प्रयास किये। क्षेत्र में पाटीर् से जुड़े नेताओं को भी बुलाया गया। दूसरे दलों के दजर्नों सक्रिय कायर्कतार्ओं ने कांग्रेस पाटीर् एवं प्रत्याशी पर भरोसा जताकर सदस्यता ग्रहण
की। प्रचार के अंतिम दिन गुरूवार को एक दजर्न से अधिक जगहों पर जनसम्पकर् करके मतदाताओं से भेंट की।

Leave a Comment