चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने मुरोली गांव से चोरी गए ट्रैक्टर व ट्रॉली को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भीलवाड़ा जिले के चारो आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 24 अक्टूबर को राशमी थाने के मुरोली गांव से रामरतन सिंह भाटी के निजी स्कूल के अंदर से उसके ट्रेक्टर व ट्रॉली अज्ञात बदमाशो द्वारा रात्रि के समय फाटक का ताला तोड कर चोरी कर ले जाने के मामले में राशमी थाने पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश व चोरी गये ट्रैक्टर ट्रॉली की बरामदगी करने के निर्देश दिए गए। राशमी थाने के एएसआई देवी सिह, शम्भूलाल, कांस्टेबल पारस मल व रामलाल द्वारा प्रकरण हाजा मे चोरी हुआ वाहन ट्रैक्टर स्वराज उरी फरारा जिला राजसमन्द में शिवलाल भील के बन्द पड़े सुने मकान के पिछे से 25 अक्टूबर को बरामद किया गया। प्रकरण मे लिप्त वांछित आरोपियों दरगाह के पास रायपुर थाना रायपुर जिला भीलवाडा 32 वर्षीय नारायण पुत्र उगमा राम जाट, घाटी रायपुर थाना रायपुर जिला भीलवाडा निवासी 22 वर्षीय कालू उर्फ कालूराम पुत्र शांतिलाल डाकोत, डेलास थाना करेडा जिला भीलवाडा निवासी 26 वर्षीय ईश्वर पुत्र अम्बालाल कुमावत, रतनपुरा थाना करेडा जिला भीलवाडा निवासी 24 वर्षीय ईश्वर पुत्र उदयराम गुर्जर को पुलिस थाना गंगापुर जिला भीलवाडा से डिटेन कर अनुसंधान में पुछताछ के बाद चारो के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया जाने से गिरफ़्तार किया गया। आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड हेतु सोमवार को न्यायालय राशमी मे पेश किया गया, जहां से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।