मुख्यमंत्री के नाम वोट जुटाने की कोशिश में प्रत्याशी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। विधान सभा चुनावों को लेकर ज़िले की पांचों विधान सभा क्षेत्र में प्रत्याशी जोरो पर प्रचार व जनसंपर्क में है, छोटे छोटे गांवो में जनसंपर्क के दौरान 5 साल बाद पहुंचने पर प्रत्याशियों को सालों पुराना कामयाब आ जाता है जिस पर मतदाताओं को उनको बताना पड़ता है कि फला वर्ष में में फला कम यहां मैंने करवाया था और इस कारण मुझे तुम वोट दे दो। लेकिन गांवो में बसने वाली जनता भी अब समझदार होगी है, 5 सालो में नेताजी यह किया आए है ये समझने लग गई है। विधान सभा के चुनाव में वोट डालने की तिथि नजदीक है और प्रत्याशी हर गांव में पहुंचने की कोशिश कर रहे है।

इसी क्रम में बेगू क्षेत्र के एक प्रत्याशी को अपने समाज का बताकर, मुख्यमंत्री के द्वारा करवाए गए कार्यों के नाम वोट मांगने पड़ रहे है, जबकि विधायक रहते हुए गुर्जर समाज के ही लोगों को प्रत्याशी के द्वारा बेइज्जत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी हाल ही में अपने ही समाज के बुजुर्ग की पगड़ी लात से उछालने का वीडियो भी वायरल होकर सुर्खिया बना था, पहले भी थानेदार और प्रत्याशी के मध्य फोन पर बातचीत के दौरान उसके द्वारा गाली व अभद्र भाषा पुलिस कर्मी को बोलने की रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, या फिर गत वर्षो में अपने ही क्षेत्र की पुलिस पर डोडा चूरा तस्करी का आरोप लगाने से भी प्रत्याशी नही बच था। ये सब लोग नही भूले है, और में पार्टी भी प्रत्याशी बनाकर फस गई है।

अब प्रत्याशी विधान सभा चुनाव में समाज का होने का दावा करते नजर आ रहा है, उनके क्षेत्र के गांवो में तो जब वे खुद ही बड़ी बड़ी गाड़ियों से जा रहे है तो पक्की सड़क के अभाव में गाड़ियों के पहियों से धूल उड़ती नजर आ जाती है। कई गांवों में तो पीने के पानी की समस्या आज भी बनी हुई है, वही कई जगह लाइट के खंभों पर लाइट भी नही है। तो ऐसे में प्रत्याशी को अब समाज के होने की याद आने लगी है, खुद के विकास को भूलकर मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई योजनाओं को बताकर वोट मांगे जा रहे है। गंगरार क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताए की 5 साल सिर्फ वोट मांगे आए है, 5 सालो में गांवो की सड़के भी पूरी नहीं बनी है वहीं पीने की पानी की समस्या अभी भी बरकरार है।

Leave a Comment