अनिवार्य सेवाओं पर तैनात मतदाता अपने पंजीकरण वाले विधानसभा क्षेत्र में ही मतदान करेंगे

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
अनिवार्य सेवाओं पर तैनात मतदाता अपने पंजीकरण वाले विधानसभा क्षेत्र में ही मतदान करेंगे

चित्तौड़गढ़। नोडल अधिकारी डाक मत पत्र प्रकोष्ठ मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्णयानुसार अनिवार्य सेवाओं पर तैनात अनुपस्थित मतदाता उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय के पीवीसी में मतदान करेंगे, जहां वे मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। इस प्रकार यह स्पष्ट किया जाता है कि अब आवश्यक सेवाओं संबंधी मतदाता, जिसका डाक मत पत्र जारी किया गया है, अपने पदस्थापन जिले में मतदान नहीं करेगा न ही 25 नवंबर को मतदान केंद्र पर मतदान कर पायेगा। ऐसा मतदाता केवल अपने पंजीकरण वाले विधानसभा क्षेत्र में पीवीसी हेतु निर्धारित तिथियों 19 नवंबर से 21 नवंबर को निर्धारित पीवीसी पर जाकर ही मतदान कर पाएगा।

Leave a Comment