- भाजपा कार्यालय पर जाकर सोंपे इस्तीफे
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ से विधायक प्रत्याशी चंद्रभानसिंह आक्या ने अपने चुनावी दोरे के तहत बुधवार को विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न गांवो में जन सम्पर्क किया।
विधायक आक्या बुधवार को अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान ग्राम चोगावड़ी, आमोलिया, गौराजी का खेड़ा, बडोदिया, कसारा खेड़ी, सोहन जी का खेड़ा, सिरोड़ी, सिसादियों का सांवता, गोपालपुरा, काठोडिया, चतरपुरा, चमारों का झोपडा, लक्ष्मीपुरा, नारेला, गाडरीयावास-नेतावल, पांचली, बैजनाथिया, सज्जनपुरा, चंद्रपुरा, शिवगढ व नेतावल महाराज में ग्रामीणो से रूबरू हुए।
इस दौरान समस्त गांवो में विधायक आक्या का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक आक्या ने समस्त गांवो के प्रत्येक मोहल्ले में जाकर लोगो से संवाद कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। अनेक स्थानो पर विधायक आक्या को फलो से तोला गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधायक आक्या ने अपने 10 वर्षो के दौरान कराये गये विकास व अन्य कार्यो की उपलब्धियां बताते हुए आगामी 25 नवम्बर को उनके पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया गया। उन्होने कहां की इस बार का चुनाव विधानसभा क्षैत्र की जनता लड़ रही है। ग्रामीणो द्वारा हर्ष ध्वनी के साथ विधायक आक्या को जीत का आर्शीवाद दिया गयाा।
जन सम्पर्कं अभियान के दौरान भूमि विकास बैंक के चेयरमेन व पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, पूर्व घोसुण्डा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री लाला गुर्जर पाण्डोली, शिवराजसिंह बैजनाथियां, मदन रेगर, शंकरदास वैष्णव, रोलाहेड़ा सरपंच गोरधन सालवी, पूर्व सरपंच गिरधरसिंह, मुंकेश सोमानी, रतन लौहार, भगवान प्रजापत, भगवान बड़ोदिया, लक्ष्मणसिंह, प्रहलादसिंह, दुर्गासिंह, रामलाल अहीर, जगदीश जाट, शम्भुलाल नारेला, बालु जटिया, ओम जटिया, रमेश पुर्बिया, भूमि विकास बैंक डायरेक्टर बंटी बना, शम्भु जाट, रामप्रसाद पुरोहित, बद्रीलाल सालवी, नारायण गुर्जर पाण्डोली, बंशीलाल शर्मा सहित बढ़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विधायक आक्या बुधवार को अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान ग्राम चोगावड़ी, आमोलिया, गौराजी का खेड़ा, बडोदिया, कसारा खेड़ी, सोहन जी का खेड़ा, सिरोड़ी, सिसादियों का सांवता, गोपालपुरा, काठोडिया, चतरपुरा, चमारों का झोपडा, लक्ष्मीपुरा, नारेला, गाडरीयावास-नेतावल, पांचली, बैजनाथिया, सज्जनपुरा, चंद्रपुरा, शिवगढ व नेतावल महाराज में ग्रामीणो से रूबरू हुए।
इस दौरान समस्त गांवो में विधायक आक्या का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक आक्या ने समस्त गांवो के प्रत्येक मोहल्ले में जाकर लोगो से संवाद कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। अनेक स्थानो पर विधायक आक्या को फलो से तोला गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधायक आक्या ने अपने 10 वर्षो के दौरान कराये गये विकास व अन्य कार्यो की उपलब्धियां बताते हुए आगामी 25 नवम्बर को उनके पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया गया। उन्होने कहां की इस बार का चुनाव विधानसभा क्षैत्र की जनता लड़ रही है। ग्रामीणो द्वारा हर्ष ध्वनी के साथ विधायक आक्या को जीत का आर्शीवाद दिया गयाा।
जन सम्पर्कं अभियान के दौरान भूमि विकास बैंक के चेयरमेन व पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, पूर्व घोसुण्डा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री लाला गुर्जर पाण्डोली, शिवराजसिंह बैजनाथियां, मदन रेगर, शंकरदास वैष्णव, रोलाहेड़ा सरपंच गोरधन सालवी, पूर्व सरपंच गिरधरसिंह, मुंकेश सोमानी, रतन लौहार, भगवान प्रजापत, भगवान बड़ोदिया, लक्ष्मणसिंह, प्रहलादसिंह, दुर्गासिंह, रामलाल अहीर, जगदीश जाट, शम्भुलाल नारेला, बालु जटिया, ओम जटिया, रमेश पुर्बिया, भूमि विकास बैंक डायरेक्टर बंटी बना, शम्भु जाट, रामप्रसाद पुरोहित, बद्रीलाल सालवी, नारायण गुर्जर पाण्डोली, बंशीलाल शर्मा सहित बढ़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
गुरूवार को इन स्थानो पर रहेगा जन सम्पर्क
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या गुरूवार को हापावास, पारलीया, देवरी, घाघसा, ठुकरावा, रिठोला, पचतोली, सहनवा, जाफरखेड़ा, कंथारिया, चैथपुरा, बिलोला, रघुनाथपुरा, जितावल, खेड़ा बनस्ठी, बनस्ठी, जेतपुरा, चिकसी, जोगणी, ढाणी, मोतीसिंहजी का खेड़ा, रेल का अमराणा, अमरपुरा, सिंदवड़ी, नया खेड़ा, बढ़ का अमराणा, मेणी का अमराणा व सामरी में जन सम्पर्क करेंगें।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या गुरूवार को हापावास, पारलीया, देवरी, घाघसा, ठुकरावा, रिठोला, पचतोली, सहनवा, जाफरखेड़ा, कंथारिया, चैथपुरा, बिलोला, रघुनाथपुरा, जितावल, खेड़ा बनस्ठी, बनस्ठी, जेतपुरा, चिकसी, जोगणी, ढाणी, मोतीसिंहजी का खेड़ा, रेल का अमराणा, अमरपुरा, सिंदवड़ी, नया खेड़ा, बढ़ का अमराणा, मेणी का अमराणा व सामरी में जन सम्पर्क करेंगें।
भाजपा कार्यालय पर जाकर सोंपे इस्तीफे
विधायक आक्या के नेतृत्व में पार्टी के 40 प्रमुख पदाधिकारियो व अनेक कार्यकर्ताओ द्वारा मंगलवार को सामुहिक रूप से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपने इस्तीफे भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम दिये थे। बुधवार को प्रातः समस्त ही 40 प्रमुख पदाधिकारियो व 277 कार्यकर्ताओ द्वारा जिला भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार अपने ईस्तीफे कार्यालय प्रमुख प्रकाशचंद्र बोर्डे को सोंपकर उनसे विधीवत रसीद प्राप्त की गई।
राजस्थान में अपनी पसंदीदा व मजबूत सरकार को चुनने के लिए व चित्तौड़गढ़ की पांचो विधानसभा में अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग पोल में भाग ले और जागरूक नागरिक बने।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी चहेती पार्टी व अपने प्रत्याशी को वोट देकर देखें एग्जिट पोल…
Post Views: 4,718