चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव-2023 के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकजन एवं विशेष योग्यजन अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु HOME PB दलों का जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) गौरव अग्रवाल, की उपस्थिति में गुरुवार को जिला सूचना विज्ञान केंद्र के एन. आई. सी. कक्ष में रेण्डमाईजेशन किया गया। 

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा ने बताया कि रेण्डमाईजेशन में कार्मिकों (माइक्रो ऑब्जर्वर, मतदान अधिकारी प्रथम एवं मतदान अधिकारी द्वितीय) का मतदान दल नियुक्त किया जाकर मतदान दलों को विधानसभा आवंटित की गई।
रेण्डमाईजेशन के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल, जिला सूचना विज्ञान केंद्र के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
राजस्थान में अपनी पसंदीदा व मजबूत सरकार को चुनने के लिए व चित्तौड़गढ़ की पांचो विधानसभा में अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग पोल में भाग ले और जागरूक नागरिक बने।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी चहेती पार्टी व अपने प्रत्याशी को वोट देकर देखें एग्जिट पोल…
https://www.chittorgarhnews.in/voting-poll
Post Views: 3,366