पूर्व विधायक जाडावत को टिकट न मिलने के संशय पर समर्थको ने जताया विरोध

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • शहर कांग्रेस में हुई उथल पुथल,
  • शहर कांग्रेस सहित पदाधिकारियों ने सौंपे इस्तीफे


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में दोनों ही प्रमुख दलों की जारी की गई सूचियों में बाहरी प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें कई दिग्गजों के नाम काटने से अब दोनों ही दलों में विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं पहले भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह का टिकट काटा गया था, उसके बाद से लेकर अभी तक भाजपा में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब कांग्रेस की सूची आने के बाद जहां बड़ीसादड़ी से पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी और कपासन से आनंदी राम खटीक का टिकट काटा गया है, चित्तौड़गढ़ से भी पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जादवाद का टिकट काटने की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक जाड़ावत के समर्थको सहित शहर कांग्रेस में उथल पुथल मच गई। बुधवार प्रातः टिकेट कटने की सूचना मिलते ही सभापति संदीप शर्मा ने एक होटल में बैठक ली, जिसमें नगर परिषद के 41 पार्षदो सहित 11 नगर मंडलों और बूथ मंडलो के करीब 300 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया।

एक निजी होटल में मीटिंग के दौरान विरोध प्रकट करते जाड़ावत समर्थक।

इसके बारे में जानकारी देते हुए नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि शीर्ष आला कमान की ओर से करवाए गए सर्वे में सबसे ऊपर रहने के बाद भी पूर्व विधायक और राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का टिकट काटने की सूचना मिलने पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है, जिसमें पार्टी से एक बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने के निर्णय करने का विरोध स्वरूप नगर परिषद के 41 पार्षदों के साथ 11 नगर मंडल अध्यक्ष सहित करीब 300 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने पद से सौंप दिए हैं। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा बाहरी प्रत्याशी को टिकट नहीं देने की मांग रखी है, कार्यकर्ताओ का कहना हैं कि चित्तौड़ विधान सभा कोई चरणोट की भूमि नहीं जो कोई भी बाहरी व्यक्ति आकर अतिक्रमण कर दे।  सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान ने सर्वे, फीडबैक व दो बार हारने के कारण के साथ ही चित्तौड़ से कई भरष्टाकार की शिकायते भी राहुल गांधी के पास पहुंची थी जिस पर वर्किंग कमेटी ने चित्तौड़ विस को होल्ड पर डालते हुए नए चेहरे को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की सोच रही है।

राजस्थान में अपनी पसंदीदा व मजबूत सरकार को चुनने के लिए व चित्तौड़गढ़ की पांचो विधानसभा में अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग पोल में भाग ले और जागरूक नागरिक बने।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी  चहेती पार्टी व अपने प्रत्याशी को वोट देकर देखें एग्जिट पोल…

 

Leave a Comment