चित्तौड़गढ़। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी ने 56 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी की। जिसमें जिले की तीन विधानसभाओं क्रमशः कपासन , बड़ी सादड़ी व बेंगु विधानसभा पर भी अपने प्रत्याशियों को घोषित किया हैं।
कपासन में कांग्रेस ने एक बार फिर से एक बार विधायक रहे शंकर लाल बेरवा पर दाव खेला है, बैरवा को उनकी बेदाग छवि के लिए जाना जाता है, पिछली विधानसभा चुनाव में कपासन से कांग्रेस ने आनंदी राम खटीक को उतरा था, खटीक पायलट गुट के माने जाते है। इस बार फिर से गहलोत के गुट के माने जाने वाले शंकरलाल बैरवा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कपासन विधान सभा में अभी भाजपा ने किसी को अपना प्रत्याशी घोषित नही किया है। वही बड़ीसादड़ी विधान सभा से कांग्रेस आला कामना ने सभी चौंका कर युवा चेहरा डेयरी संघ के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा को प्रत्याशी बनाया है, जगपुरा भी अपनी बेदाग छवि के लिए जाने जाते है वे मंत्री आंजना समर्थक भी है। उन्होंने डेयरी संघ को घाटे से उभारकर लाभ दिया है। साथ ही बड़ीसादड़ी में डेयरी को लाभ देने के लिए भी उन्होंने सरस खेल महोत्सव का सफल आयोजन किया था, जिसमें दुग्ध किसानों ने भी उनका भरपूर साथ दिया था। जिस पर कांग्रेस ने आज मोहर लगाई है। लेकिन पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी जोकि सीएम गहलोत के नजदीकी माने जाते है। वे भी टिकेट दौड़ में थे लेकिन वे आज खाली हाथ रहे। वही बेंगु विधानसभा में कांग्रेस ने एक फिर पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी पर दांव खेला है, विधूड़ी हाल में एक बार फिर से पगड़ी उछालने के मामले में चर्चित हुए थे। जिस पर विधानसभा चुनाव के कुछ माह पूर्व ही बेंगु क्षेत्र में उनका विरोधाभास देखने को मिल रहा था, लोगों को यह लग रहा था कि इस बार आला कमान ने टिकट नहीं देगा, लेकिन आला कामना ने उनके टिकट पर मोहन लगाकर एक बार फिर से बेंगु विधानसभा में अपना प्रत्याशी बनाकर भेजा है। जिले की 5 विधानसभाओ में 4 पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए, लेकिन चित्तौड़ विधान सभा में कांग्रेस पार्टी ने अभी भी संशय बरकरार रखा है। यहां से प्रबल दावेदार पूर्व विधायक व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुरेंद्र सिंह जाडावत ही माने जा रहे है। चौथी सूची में भी जाड़ावत का नाम नहीं आने पर उनके समर्थकों में मायूसी छाई हुई है।
राजस्थान में अपनी पसंदीदा व मजबूत सरकार को चुनने के लिए व चित्तौड़गढ़ की पांचो विधानसभा में अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग पोल में भाग ले और जागरूक नागरिक बने।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी चहेती पार्टी व अपने प्रत्याशी को वोट देकर देखें एग्जिट पोल…
विधान सभा कपासन, बड़ीसादड़ी व बेंगु में सभी दलों के प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात उक्त विधानसभाओं में भी पोल शुरू हो जाएगा।
धन्यवाद