न्युवोको ने महिलओं के लिये शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ। न्युवोको विस्टास काॅर्प. लिमिटेड भारत का पांचवां सबसे बड़ा सीमेंट समूह और क्षमता के मामले में पूर्वी भारत की अग्रणी सीमेंट कंपनी ने प्रोजेक्ट दक्ष के तहत अरनिया जोशी सीमेंट प्लांट के पास में एक कौशल विकास केंद्र की स्थापना की है। इस केंद्र ने एचपीएए गुड डीड फाउंडेशन, शाही एक्सपोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड की एक सामाजिक शाखा के साथ साझेदारी में औद्योगिक सिलाई में अपना पहला कार्यक्रम शुरू किया है। न्युवोको के सीएसआर पहल सक्षम भारत के हिस्से के रूप में, कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, विशेष रूप से महिलाओं को नए कौशल प्रदान करके लोगों को अवसर प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने जीवन की गुणवत्ता को बेहतर कर सकें। अरनिया जोशी में कौशल विकास केंद्र की स्थापना क्षेत्र की जरूरतों के विस्तृत आकलन के बाद और उन जरूरतों को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को जुटाने के बाद की गई थी। प्रशिक्षण केंद्र उम्मीदवारों को उच्च गुणवत्ता वाली औद्योगिक मशीनों के संचालन और आवश्यक सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण पर 45 दिनों का डोमेन प्रशिक्षण प्रदान करता है। एचपीएए गुड डीड फाउंडेशन इस प्रशिक्षण के पूरा होने पर इच्छुक महिला उम्मीदवारों को प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, स्थानीय समुदाय में स्व-रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए यदि आवश्यक हो, तो उम्मीदवार अपने रोजगार के अनुसार जरूरी और अनुकूलित प्रशिक्षण भी ले सकते हैं। समारोह में प्लांट हेड जितेंद्र कुमार जैन, आॅपरेशंस हेड रवीश गालव, राॅ मैटीरियल और बैग्स डायरेक्टर प्रवीण कुमार, क्लस्टर मैनेजर सीएसआर सुधीर कुमार और शाही एक्सपोट्र्स के मनोज कुमार ने केंद्र का उद्घाटन किया।

Leave a Comment