वरना कार से 35 किलो पांच सौ ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram


चित्तौड़गढ़। सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी के विरूद्व कार्यवाही करते हुए कार से 35 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर हुआ फरार।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस थाना सदर निंबाहेड़ा के उ.नि. नारूलाल मय जाप्ता द्वारा रविवार रात्रि को वंडर चौराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक हुण्डई वरना कार आई। जिसको रोकने का इशारा किया तो गाडी के चालक ने वापस घुमाकर नीमच की तरफ भगाने लगा। जिस पर पुलिस ने तत्काल बोलेरो में बैठकर पीछा किया तो लडढा ढाबे से पहले कच्चे रास्ते पर अंधेरे में गाडी खडी दिखाई दी पास में जाकर देखा तो गाडी में कोई व्यक्ति नही था। संदिग्ध होने से गाडी को खोलकर चैक किया तो वरना गाडी की डिग्गी में दो काले कटटे पडे दिखाई दिये जिनको खोलकर देखा तो अफीम डोडा चूरा होना पाया गया। जिसका वजन किया तो दो कटटों में कुल 35 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा हुआ। अवैध अफीम डोडा चूरा को जब्त किया जाकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर मुल्जिमान की तलाश एवं अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment