चित्तौडग़ढ़। हजरत मस्तान बाबा दरगाह ट्रस्ट उदयपुर के अध्यक्ष, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीएम इब्राहीम ने मंगलवार को शहर के बूंदी रोड स्थित सूफी संत हजरत सय्यद सरदार अहमद अशरफी की दरगाह पर चादर पेश की और अकीदत के फूल चढ़ाकर देश में खुशहाली की दुआ मांगी।
सीएम इब्राहीम के सय्यद सरदार अहमद अशरफी की दरगाह पहुंचने पर खानकाहे अशरफिया की तरफ से सज्जादा नशीन सलीम अशरफी ने दस्तारबंदी कर उनका इस्तकबाल किया। इसके साथ ही नबीराए मख्दुमे मिल्लत मुफ्ती उस्मान अशरफी, मौलाना उमेर अशरफी, शोएब अशरफी, सेकेट्री अब्दुल हमीद मंसूरी, अवेश छीपा ने फूल माला पहनाकर उनका इस्तकबाल किया। सज्जादा नशीन सलीम अशरफी ने सीएम, सीएम इब्राहीम को जियारत कराई। इस मौके पर उदयपुर के अब्दुल रशीद उर्फ भोला भाई, सय्यद अनस अली आदि मौजूद रहे।
*हजारों युवाओं द्वारा केंद्रीय एंव प्रदेश नेतृत्व से टिकट बदलने की मांग – Chittorgarh News*
हजारों युवाओं द्वारा केंद्रीय एंव प्रदेश नेतृत्व से टिकट बदलने की मांग