श्रृद्धा और उत्साह से हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। शारदीय नवरात्रि में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नवयुवक मण्डलों, गरबा मण्डलों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का नवरात्रि के अंतिम दिवस मंगलवार को विजयादशमी को गाजे बाजे और ढोल नंगाड़ो के साथ नाचते गाते लोगों ने शोभायात्रा के रूप में स्थापित स्थल से गम्भीरी व बेड़च नदी तट पर ले जाकर विधिवत उनका विसजर्न किया गया।

दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को देखने के लिये शहर की दोनों प्रमुख नदियों के किनारे पर बड़ी संख्या में श्रृद्धालु मां दुर्गा के जयकारें लगा रहे थे। शोभायात्रा के
दौरान भी जगह-जगह दुगार् प्रतिमाओं की पूजा अचर्ना व पुष्प वर्षा से नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया वहीं संबंधित गरबा मण्ड़लों से जुड़े युवक-युवतियां डी.जे. की धुन व ढ़ोल की थाप पर डांड़ियां व गरबा नृत्य करते हुए चल रहे
थे। गंभीरी नदी पर प्रतिमा विसजर्न के लिए सुरक्षा की दृष्टि से संसाधनो सहित गोताखोर तथा पयार्प्त मात्रा में पुलिस बल
तैनात रहा। संध्या वेला में गंभीरी नदी तट मां दुगार् के जयकारों से गूंज उठा।

Leave a Comment