19 किलो अवैध डोडाचूरा व बाईक जब्त, एक गिरफ़्तार 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक मोटर साईकिल सवार से 19 किलोग्राम अफीम डोडाचुरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार श्रवण कुमार संत के सुपरविजन में चुनाव आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ व वांछित अपराधियों की धरपकड की कार्यवाही के क्रम में थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह उ.नि थाने के जाप्ता के साथ थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए माली खेडा नर्सरी में पहुंचे। नर्सरी में भटवाडा की तरफ से एक शख्स मोटरसाईकिल पर बैठकर पीछे कपडे का बौरा रखकर सामने से आता नजर आया, जिसको पास आने पर रुकवा कर मोटर साईकिल के पीछे पड़े बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें 19 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा भरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी भटवाडा थाना गंगरार निवासी 34 वर्षीय उदयलाल पुत्र बालू लाल भील को गिरफतार कर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान जारी है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम: थानाधिकारी प्रेमसिंह , हैड कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल रामचन्द्र, मनोज कुमार व प्रितम कुमार।

Leave a Comment