गरबा डांडियां की खनक पर जमकर थिरक रहे युवा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। नवरात्री के अवसर पर शहर में विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित गरबा डांडिया रास में पारम्परिक वेशभूषा में फिल्मी और गुजराती गीतों की खनक पर युवा जमकर थिरक रहे है।

 

मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में मिस मेवाड़ डांडिया प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे साक्षी गोस्वामी मिस मेवाड़ एवं टिया वैष्णव उप विजेता रही।

संयोजक शैलेन्द्र सिंह चुंडावत ने बताया कि सम्पूर्ण मेवाड़ का प्रतिनिधित्व करने वाली मिस मेवाड़ डांडिया प्रतियोगिता में चितौड़गढ़ के साथ ही उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद की 530 युवतियो ने पारम्परिक गुजराती वेशभूषा में भाग लिया।

प्रतियोगिता में निर्णायक शिवांगी लोहार, रश्मि सक्सेना, रविंद्रा लड्ढा के महत्वपूर्ण निर्णय में श्रद्धा बिलोची, भाविका भोजवानी, रीतिका तोतला, लोपमुद्रा जोशी, सांत्वना पुरस्कार की विजेता रही। मनीष मालानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोका इंफ़्रास्ट्रक्चर के सीईओ राम गोपाल जायसवाल, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति कैलाश तोषनीवाल, अध्यक्ष आरएनटी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के निदेशक डॉ.वसीम ख़ान रहे। रजत सिपानी के अनुसार बच्चो की सामान्य प्रतियोगिता में रिद्धि शर्मा, महक सिंह, आराध्य गदिया, सिया हेड़ा, हीरल जैन, कमल राव, विजेता रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

अतिथियों एवं निर्णायको का स्वागत संस्था के संरक्षक दिलीप नंदावत, भरत डंग, प्रदीप काबरा, गायत्री मालू, सिमरन सलूजा, दीप्ति चेचानी, सरोज नंदावत, मीनू कँवर सोलंकी, गुंजन गोटवाल, गौरवी माहेश्वरी, शैफ़ाली झँवर ने किया।
दुल्हन विशेष परिधान प्रतियोगिता आयोजित महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन में मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव
‘‘जयकारा 2023’’ मे बुधवार को अपार जन समुह के बीच दुल्हन विशेष परिधान प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। गोपाल भूतडा
एवं अनुराग द्विवेदी के अनुसार बुधवार को दुल्हन विशेष परिधान प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे विवाहित महिलाओ ने पूर्ण दुल्हन के 16 श्रृंगार परिवेश मे रेम्पवाक एवं डांडियो से प्रस्तुती दी। प्रतियोगिता मे प्रथम दीपिका मेनारिया,
द्वितीय प्रिया वासवानी, तृतीय सरोज शर्मा को फुल साईज ब्लेक केट वीआईपी सेट एवं सांत्वना में ब्राण्डेड बेडशीट
उपहार स्वरूप दी गई। कार्यक्रम में अतिथी युवा उद्योगपति हरीश ईनाणी, आरएनटी लॉ कॉलेज चेयरमेन वसीम खान, विजयवर्गीय आदि थे। निर्णायक कैलाश कंवर, इन्द्रा बल्दवा, त्रिशिता सांखला थे।
अतिथियों एवं निर्णायक का स्वेन्द्रपालसिंह, विमल इनाणी, ओमप्रकाश सुखवाल, गोपाल पोरवाल, संदीप पुरोहित, दिनेश
कुमावत, गोरव छीपा, अनुराग बांगड, शुभम सोमानी, माधव बाहेती, बलजीत सिंह, रोनक तम्बोली, आशीष सोमानी,
उमेश आगाल, विपीन ईनाणी, अभिनन्दन काबरा, आदि कार्यकर्ता ने उपरना ओढा स्मृति चिन्ह देकर का स्वागत सम्मान किया। आज युवतियों एवं महिलाओं की मेवाड़ डांडियॉ क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विजेता को बम्पर पारितोषिक एवं ढेरों सांत्वना पुरूस्कार दिये जायेंगे।

साथ ही टोप तीस प्रतिभागियों को मीरा महोत्सव के कार्यक्रम में उतर रही मेवाड़ महोत्सव की टीम से भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।

Leave a Comment