विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने, आचार संहिता का सख्त पालन करने, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने और मतदाताओं को भय मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर पुलिस और अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों व जवानों ने जिले के चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा व बेगूं शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला चित्तौड़गढ़ को आवंटित अर्ध सैनिक बल की टुकड़ी के साथ पुलिस ने बुधवार को जिले के चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा व बेगूं कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व आमजन के मन में कानून व्यवस्था का एहसास करने के लिए एरिया डोमिनेंस के तहत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने, आचार संहिता का सख्त पालन करने, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने और मतदाताओं को भय मुक्त करने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस व अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों व जवानों ने चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा व बेगूं शहर के प्रमुख बाजार एवं वनरेबल व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रूट मार्च किया।

शहर चित्तौड़गढ़ में निकले फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएसपी चित्तौड़गढ़ करण सिंह ने किया जिनके साथ शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम व अर्ध सैनिक बल के सहायक कमांडेंट पंकज थापा सहित पुलिस व बल के अधिकारी जवान उपस्थित थे। शहर में फ्लैग मार्च कोतवाली थाने से शुरू होकर गोल प्याऊ चौराहा, देहली गेट, गांधी चौक, ओछ्ड़ी गेट, गांधीनगर कच्ची बस्ती तक निकाला गया। इसी प्रकार शहर के सदर थाना क्षेत्र में डीएसपी करण सिंह ने सदर थाना प्रभारी भवानी सिंह राजावत अर्ध सैनिक बल के सहायक कमांडेंट पंकज थापा सहित पुलिस व बल के साथ थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन क्षेत्र, प्रतापनगर चौराहा, मीठा रामजी का खेड़ा, फव्वारा चौक,कुम्भा नगर सब्जी मंडी में फ्लैग मार्च निकाला।

शहर निंबाहेड़ा में निकले फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएसपी निंबाहेड़ा बेनी प्रसाद ने किया, जिनके साथ शहर निंबाहेड़ा कोतवाल राम सुमेर मीणा, एसएसबी के कंपनी कमांडर राम सिंह बगड़िया सहित पुलिस व अर्ध सैनिक बल के अधिकारी व जवान उपस्थित थे, शहर निंबाड़ा में फ्लैग मार्च स्वामी विवेकानंद सर्किल, कल्याण चौक, आरके कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, चित्तौड़ी दरवाजा, चंदन चौक, बस स्टैंड, प्रताप सर्कल आदर्श कॉलोनी व कम्युनिटी हॉल तक निकला।

इसी प्रकार शहर बेगू में निकले फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव द्वारा किया गया, जिनके साथ बेगू थानाधिकारी चंद्रशेखर, सहायक कमांडेंट अरुण कुमार सहित जाप्ता उपस्थित था, शहर बेगू में फ्लैग मार्च कस्बे के संवेदनशील स्थानों लालबाई फूलबाई चौक, कटला चौक, मोमिन मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड पर निकाला गया।

Leave a Comment