चित्तौड़गढ़। अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में छाए रहने वाले बेंगु विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी अब एक और मामले को लेकर सुर्खियों में है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो 2 साल पुराना है, उसके बारे में बेंगु विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के माध्यम से संदेश जारी कर जानकारी साझा की है।
मेरी छवि को धूमिल करने के लिए लोग षड्यन्त्र पूर्वक जो वीडियो एडिट करके वायरल कर रहे है || उसकी सचाई ये है की ये वीडियो 21-10-2021 का है व वीडियो में आ रहा व्यक्ति लोभी राम और उसके पुत्र जिस के ख़िलाफ़ पारसोली थाने में 16-07-2021 को रेप का केस दर्ज हुआ था । वह हर जगह आ कर पगड़ी रख pic.twitter.com/PGKHcOwGHJ
— Rajendra Singh Bidhuri (@BidhuriRajendra) October 17, 2023
उन्होंने बताया है कि यह वीडियो 2021 का है जो विपक्षी पार्टियों के द्वारा चुनाव के कुछ माह पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। विपक्ष की मंशा उनकी छवि धूमिल करने की है उन्होंने बताया कि वीडियो एडिट करके के वायरल किया जा रहा है।
विधायक विधूड़ी ने बताया कि वर्ष 2021 में वे जब एक निजी होटल में प्रवास पर थे, होटल से बाहर आते वक्त एक व्यक्ति अपने बेटे के नाता विवाह के केस में मदद मांगने आया तब उन्होंने कहा की नाता विवाह सामाजिक बुराई है तथा कानूनी अपराध भी है। इसको अपने सामाजिक स्तर पर ही सुझाने के लिए कहा, पता चला था की व्यक्ति लोभीराम गुर्जर सहित अन्य पर दुष्कर्म का केस दर्ज है जिसके लिए ही वह अपने पुत्र के साथ पुलिस थाने फोन लगवाने के लिए आया था। लेकिन इसी दौरान बात करते समय बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पगड़ी नीचे रखी तब विधायक ने कहा कि इसे हटाओ और वह आगे चले गए लेकिन अब 2023 में चुनाव के ठीक पूर्व इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एडिट करके वायरल किया जा रहा है । जिससे उनकी छवि धूमिल हो, विपक्षी पार्टियों को पता है कि वे फिर से जीत रहे है और कांग्रेस सरकार आने वाली है, जिससे हतप्रभ होकर विपक्षी लोग उनकी छवि को धूमिल करने में लगे है। उन्होंने कहा है की वीडियो को एडिट करके वायरल करने वालो के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया जायेगा।