कैमरे व शुटिंग के उपकरणों की डकैती की घटना का पदार्फाश, छः आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। प्री वेडिंग शुटिंग करवाने के नाम पर कैमरे व शुटिंग के अन्य उपकरणों करीब पांच लाख रुपये कीमत
की डकैती की घटना का 36 घण्टे में पदार्फाश करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने घटना में शामिल छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को बापर्दा रखा गया है, जिनसे घटना के माल व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आकोला थाना बडलिया भीलवाडा निवासी हषिर्त पुत्र मुकेश कुमार श्रोत्रिय अपने एक साथी विक्रम सिंह के साथ एक अज्ञात व्यक्ति के आर्डर पर प्री वेडिंग फोटो शूट का सामान लेकर चन्देरिया पहुँचे जहाँ से एक व्यक्ति उन्हें मोटर साईकिल पर बिठाकर चितौड़ ऐराल पुलिया के पास ले गया जहां पर पहले से दो लड़के पैदल व तीन लड़के बाईक पर आए। जहां सभी ने मिलकर उनके साथ धक्का मुक्की व मारपीट कर फोटोग्राफी व शुंटिंग का सामान का बैग जिसमें कैनन के कैमरे, लैंस, बैटरियाँ,
एलईडी, कार्ड व अन्य महंगे उपकरणों एवं उनके आईडी कार्ड आदि करीब 5 लाख रुपये कीमत के सामान को लूटकर
ले गये। जिस पर थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मामले में अपराध की गंभीरता को देखते हुए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी करण सिंह के निर्देशानुसार कोतवाल अध्यात्म गौतम पुलिस निरीक्षक के सुपरविजन में एएसआई नरेन्द्र सिंह, एएसआई अर्जुन सिंह, हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार, फतेह सिंह, कांस्टेबल सुनील, धर्मेंद्रसिंह व साईबर सैल
से कांस्टेबल रामावतार व प्रवीण की टीम का गठन कर प्रकरण में गहनता से अनुसंधान कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
मामले मे तकनीकी साक्ष्य व कॉल डिटेल का विश्लेषण किया जाकर गठित टीम द्वारा आमसूचना संकलन व ह्युमन इंटेलिजेंस से
घटना कारित करने वाले आरोपियों का पता लगाकर 5 लाख रुपये की डकैती की वारदात का 36 घण्टे में खुलासा किया गया।
प्रकरण में वारदात को अंजाम देने वाले छः आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से
प्रकरण की घटना के सम्बन्ध व अन्य साथी मुल्जिमान के बारे मे गहनता से पुछताछ व अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment