राणावत ईकाई अध्यक्ष व रतन चौधरी सचिव मनोनित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चित्तौड़ नगर के विभिन्न महाविद्यालयों की इकाई की घोषणा की गई।

नगर मंत्री गणपत मेघवाल ने बताया कि चित्तौड़ नगर में आने वाले विभिन्न महाविद्यालय की इकाई घोषणा नगर के विजन कॉलेज में की गई। नगर के महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, कन्या महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की इकाई घोषणा की गयी। जिसकी इकाई घोषणा बैठक विजन कॉलेज में आयोजित कि गई बैठक में विभाग संगठन मंत्री सीताराम केसरी, विभाग संयोजक श्याम लाल गुर्जर, जिला संयोजक कमल प्रजापत ने बैठक ली बैठक में परिषद का इतिहास, सक्षम इकाई ,आदर्श इकाई, कार्य पद्धति का विषय लिया गया और महाविद्यालय की इकाई घोषणा नगर मंत्री द्वारा की गई जिसमें महाराणा प्रताप पीजी महाविद्यालय में इकाई अध्यक्ष विपुल सिंह राणावत इकाई सचिव रतन चौधरी ,राजकीय कन्या महाविद्यालय में इकाई अध्यक्ष आरती शर्मा ,इकाई सचिव माधुरी माली और राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में इकाई अध्यक्ष अर्पित वैष्णव इकाई सचिव मयंक दशोरा के नवीन दायित्व की घोषणा की गई। इस दौरान अदिति कंवर भाटी, प्रकाश गाडरी, संगीता चौहान, गोवर्धन योगी, नगर सह मंत्री सावन पटवा , सुनील गाड़ी लोहार, खुशी चुण्डावत,किशन गोस्वामी, हिना मेनारिया, ललिता वैष्णव, पृथ्वी सिंह, कन्हैया सुखवाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment