- बेंगु पुलिस की कार्यवाही
चित्तौड़गढ़। ज़िले की बेंगु थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 3 क्विंटल 9 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त कर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि रावतभाटा एएसपी सुभाष चंद्र मिश्रा व डीएसपी बद्रीलाल राव के निर्देशन अवैध मादक पदार्थों के परिवहन की रोकथाम के लिए बेंगु थानाधिकारी चंद्रशेखर ने मय जाब्ता तारा पीपली के निकट नाकाबंदी कर रखी थी, इसी दौरान एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस जाब्ते ने हाथ का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया, जिस पर ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को बावर्दी देखकर ट्रैक्टर सड़क पर खड़ा कर खेतों की ओर भाग गया। जिसका पीछा कर पुलिस ने चालक बस्सी के फतेहपुरा निवासी रतनलाल पिता भंवरलाल भील को गिरफ़्तार किया, संदिग्ध ट्रैक्टर ट्राली की तलाशी के दौरान 21 कट्टो में कुल 309 किलो 510 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। जब्तशुदा अवैध डोडा चूरा के संबंध में अनुसंधान जारी है।