700 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर पैदल जाते एक व्यक्ति से 700 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पेंट में बेल्ट के नीचे छुपा कर ले जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार श्रवण कुमार संत के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ व वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह उ.नि. मय जाप्ता एएसआई भवानीसिंह, हैड कानि जगदीश, कानि रामसिंह, रामचन्द्र, मनोज कुमार, प्रितम कुमार व धारणा के साथ मुखबिर की सूचना पर नंदपुरा चौराया पहुचा। जहां एक व्यक्ति पहुंना की तरफ से नंदपुरा चौराया की तरफ आता नजर आया, जिसे संदिग्ध होने पर उसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसकी पेन्ट की बेल्ट के नीचे एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली बांध रखी थी, जिसमें बंधा पदार्थ 700 ग्राम अफीम होना पाया गया।

उक्त अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी नेवरीया पुलिस थाना राशमी जिला चित्तौडगढ निवासी नारायण लाल पुत्र बद्री लाल जाट को गिरफ़्तार कर थाना राशमी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

*आखिरकार हो ही गया उद्घाटन, हैरिटेज लुक चैपाटी का लोकापर्ण – Chittorgarh News*

आखिरकार हो ही गया उद्घाटन, हैरिटेज लुक चौपाटी का लोकापर्ण

*जिले के 648 गावों को मिलेगी चंबल पानी की सौगात – Chittorgarh News*

जिले के 648 गावों को मिलेगी चंबल पानी की सौगात

*फर्जी एनजीओ पर कार्यवाही की मांग, मामला दर्ज़ – Chittorgarh News*

फर्जी एनजीओ पर कार्यवाही की मांग, मामला दर्ज़

 

Leave a Comment